UP: दबंगों ने घर में घुसकर पड़ोसी परिवार को लाठी डंडों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

मामला पिहानी थाना क्षेत्र के मंसूर नगर गांव का है. पीड़ित का कसूर इतना था कि उसने पुलिस से शिकायत की थी. इससे नाराज दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उनकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंग उस के घर में घुसे और मारपीट करते हुए बाहर निकाल कर लाए. गांव के लोगों के बचाने पर दबंग वहां से भाग गए. दबंगों की पिटाई में चार लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

प्रशांत पाठक

  • लखनऊ,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दबंगों के पड़ोसी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. विवाद नाली के पानी की निकासी को लेकर हुआ, जिसके बाद दबंगों ने पड़ोसी परिवार की जमकर पिटाई कर दी. कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है, जिसमें लाठी-डंडों से लैस दबंग खुलेआम गुंडई दिखाते नजर आ रहे हैं. घटना शनिवार शाम की है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पूरे मामले में चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

मामला पिहानी थाना क्षेत्र के मंसूर नगर गांव का है. पीड़ित का कसूर इतना था कि उसने पुलिस से शिकायत की थी. इससे नाराज दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उनकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंग उस के घर में घुसे और मारपीट करते हुए बाहर निकाल कर लाए. गांव के लोगों के बचाने पर दबंग वहां से भाग गए. दबंगों की पिटाई में चार लोग घायल हुए हैं. 

मंसूर नगर के रहने वाले कल्लू ने पुलिस को की गई शिकायत में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कल्लू की तहरीर पर उसके पड़ोसी बाबू, अन्नू, नेतराम व राधेश्याम पर मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पीड़ित कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जांच करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Advertisement

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार ने बताया कि कलावती नामक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि दरवाजे के सामने से जो नाली निकलती है, उसमें पानी डालकर गंदगी करने के विवाद पर पड़ोसी समेत 4 लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. पुलिस ने सूचना मिलने पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है. आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement