होली पर तेज म्यूजिक बजाने को लेकर भिड़े दो गुट, पत्थरबाजी के बाद चली गोलियां

पीलीभीत के एक गांव में होली के मौके पर तेज आवाज में गाने बजाए जाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इसके बाद मौजूदा प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद किसी ने गोली भी चला दी जिससे एक शख्स घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पीलीभीत,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

यूपी के पीलीभीत में सोमवार को होली के मौके पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाए जाने की वजह से भारी विवाद हो गया और नौबत पत्थरबाजी से लेकर गोलीबारी तक आ गई. इस घटना में कई लोगों के घायल भी हो गए.

दरअसल बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में तेज आवाज में गाने बजाने का एक गुट ने विरोध किया था. इसके बाद यह विरोध विवाद में बदल गया और लोग आपस में ही भिड़ गए. 

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि म्यूजिक बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गांव में गोलियां चलाई गईं जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि कटकवाड़ा गांव में घटना के दौरान पथराव की भी सूचना मिली, जिसमें तीन अन्य घायल हो गए.

बीसलपुर के क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि गोलीबारी बरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई.  अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में विमल नाम का शख्स घायल हो गया, जबकि पथराव में अंकित, सत्यपाल और विनोद घायल हो गये.

सीओ ने कहा कि दोनों गुट वर्तमान ग्राम प्रधान और एक पूर्व ग्राम प्रधान के थे और मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से होली मनाई गई.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement