UP: जयमाल के दौरान सेल्फी विवाद में दूल्हे की हत्या, दुल्हन के बहनोई समेत 8 पर FIR

गाजीपुर के दिलदारनगर में जयमाल के दौरान सेल्फी को लेकर हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया. दुल्हन के बहनोई और रिश्तेदारों ने दूल्हे राकेश राम को लोहे के पलटे से मारा, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आठ नामजद आरोपियों में एक गिरफ्तार हुआ है. पुलिस हत्या की धारा जोड़कर कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
शादी की फोटो. शादी की फोटो.

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में शादी का उत्सव दर्दनाक त्रासदी में बदल गया, जब जयमाल समारोह के दौरान सेल्फी और फोटो खिंचाने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस झगड़े में दूल्हा राकेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, यह घटना 5 जून की रात दिलदारनगर क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में घटी. बारात रेवतीपुर के त्रिलोकपुर गांव से आई थी, जहां ब्रिगेडियर राम का बेटा राकेश राम (दूल्हा) की शादी राजेंद्र राम की बेटी राजकुमारी से तय थी. बताया जा रहा है कि जयमाल के समय दूल्हा पक्ष और वधू पक्ष के बीच फोटो और सेल्फी लेने को लेकर विवाद हो गया. डीजे पर नाचते वक्त यह बहस बढ़ गई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया.

यह भी पढ़ें: गाजीपुर में बड़ा हादसा... पूजा कार्यक्रम के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, कई झुलसे

वधू पक्ष के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने लोहे के पलटे से दूल्हे राकेश के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया. हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 7 जून को उसकी मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें स्टेज पर खून से लथपथ दूल्हा, विलाप करती दुल्हन और हथियार लहराते बदमाश देखे जा सकते हैं.

Advertisement

दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम ने ताजपुर मांझा निवासी विनोद राम (दुल्हन का बड़ा बहनोई) सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले में एक आरोपी विशाल राम को गिरफ्तार किया गया है, जो विनोद राम का भतीजा बताया जा रहा है और डीजे पर कट्टा लहराते हुए देखा गया था.

गाजीपुर की जमानियां सर्किल के सीओ रामकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी. पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. फिलहाल पूरे गांव में शोक का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement