100, 200 और 500 जमा करके मिला अच्छा रिटर्न, ज्यादा के लालच में गंवा दिए 15 लाख

लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर में घर बैठे पैसे कमाने के लालच में महिला ने 15 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल, जालसाज ने टास्क पूरा कराने के बहाने पैसे (Money) देने की बात कही थी. जिसके बाद शुरूआत में महिला को पैसे भी दिए गए. लेकिन बाद में ठग महिला को लालच देकर 15 लाख रुपये ऐंठ लिए और अपना फोन बंद कर दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

देश में आए दिन ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई लोग घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में इसका शिकार हो रहे हैं. इसी क्रम में ऐसा ही एक मामला लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर से सामने आया है. यहां एक महिला से शातिर ठग ने 15 लाख रुपये ऐंठ लिए. दरअसल, उसने टास्क पूरा करने के बदले महिला को पैसे देने की बात की थी.

Advertisement

कुछ समय तक को महिला को पैसे मिले भी. लेकिन बाद में ठग ने और ज्यादा रुपयों का लालच लेकर उससे 15 लाख रुपये अपने बैंक खाते में डलवा लिए. फिर जब महिला को पैसे मिलना बंद हो गया तो उसने ठग को फोन करने की कोशिश की. लेकिन जालसाज ने अपना फोन ही बंद कर दिया था.

तब महिला को यह समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. महिला ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.

सुशांत गोल्फ सीटी की रहने वाली पीड़िता पल्लवी त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने पहले व्हाट्सएप नंबर के जरिए उसे अपनी पूरी पॉलिसी के बारे में समझाया. आरोपी व्यक्ति ने उससे कहा था कि तुम्हें रोज टास्क करना होगा और इसके बदले तुम्हें पैसे मिलेंगे. जिसके बाद उसने टेलीग्राम के एक ग्रुप में महिला को जोड़ दिया और टास्क पूरा करवाने लगा. 

Advertisement

100, 200 और 500 रुपये करके ऐंठ लिए 15 लाख
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय तक उसे पैसे मिले भी, जिसके बाद उसका लालच बढ़ गया. इसी का फायदा ठग ने उठाया. उसने महिला से धीरे-धीरे करके पहले 100, फिर 200 और 500 रुपये जमा करवाए. इस तरह कुल उसने 15 लाख रुपये जमा करवा लिए. बाद में जब पल्लवी ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन नहीं लगा. फोन बंद आ रहा था. इसके बाद परेशान होकर पल्लवी ने जालसाज के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया.

मामले की जांच जारी
डीसीपी साउथ विनीत जायस्वाल ने बताया कि पीड़िता पल्लवी त्रिपाठी के कहने पर शातिर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement