उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ही बाइक पर सवार चार दोस्तों की कार से टक्कर के चलते दर्दनाक मौत हो गई. ये दुर्घटना इतनी ज्यादा भयानक थी कि चारों युवक हवा में उछल गए. इसका सीसीटीवी फुटेज दिल दहला देने वाला है. बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर ये दर्दनाक हादसा हुआ जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
सिधुआपार ग्राम सभा के गरथौली टोला के पास गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ. चारों दोस्त एक ही बाइक से अपने घर जा रहें थे. गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ग्रैंड विटारा कार ने हाइवे पर उन्हें टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में सुनील कुमार, प्रदुम्न कुमार, अरविंद कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों को सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने प्रदुम्न, सुनील और अरविंद को मृत घोषित कर दिया. राहुल को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि राहुल की एक जून को सगाई होनी थी. इसके अलावा मृतक सुनील की दो बेटियां हैं. अरविंद एक सप्ताह पहले ही बैंकॉक से लौटा था.
सगाई की तैयारियों के बीच घर पहुंचा शव
बता दें कि राहुल अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. राहुल की 1 जून को सगाई तय थी और कुछ दिनों में उसकी शादी होनी थी. इस घटना की खबर से घर में कोहराम मच गया है. उधर कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
गजेंद्र त्रिपाठी