गोरखपुर में मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था और कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद पशु तस्कर को पकड़कर ले जाते पुलिसकर्मी. (Photo: Screengrab) एनकाउंटर के बाद पशु तस्कर को पकड़कर ले जाते पुलिसकर्मी. (Photo: Screengrab)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने रामपुर के रहने वाले 25 हजार रुपए के इनामी पशु तस्कर को पकड़ लिया. तस्कर के पैर में पुलिस की गोली लगी है. जिससे वह घायल हुआ है. गिरफ्तार तस्कर धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु निवारण अधिनियम में वांछित था. 

Advertisement

आरोपी की पहचान इमरान अली पुत्र अफसर अली निवासी खिजरपुर थाना अजीम नगर जनपद रामपुर के रूप में हुई है. इमरान अली के पास से पुलिस ने एक बाइक, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व 1 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक 3 नवंबर 2024 को चेकिंग के दौरान एक पिकअप से एक गोवंश ले जा रहे वाहन को बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में बुझ गया घर का दीपक, पशु तस्करों की कारस्तानी से उबल गया हर कोई

इसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था. आरोपी के खिलाफ रामपुर और गोरखपुर में गोहत्या, गिरोहबंद क्रिया कलाप, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न गम्भीर धाराओं में कुल 12 मुकदमें दर्ज हैं. आपको बता दें कि गोरखपुर जिले में बीते सप्ताह नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत हो गई थी.

Advertisement

ग्रामीणों ने दावा किया था कि जब तस्करों को पकड़ने के लिए भीड़ दौड़ रही थी, तब नीट छात्र भी पीछे-पीछे दौड़ रहा था. इसी दौरान तस्करों ने उसे गाड़ी में भर लिया और मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने गोली मारकर हत्या किए जाने से इनकार किया था. पुलिस का कहना था कि छात्र की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement