दो साल पहले अचानक गायब हुई थी 11 साल की लड़की, कमरे में मिले दो फोन नंबर से खुला राज

दो साल पहले गोरखपुर में रहने वाली 11 साल की लड़की की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई. जिसके बाद लड़की को उससे प्यार हो गया. आरोपी युवक बड़ी चालाकी से लड़की को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र के लातूर ले आया. फिर वहां उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बेहद चौंका देने वाला सामना आया है, यहां एक युवक ने पहले 11 साल की नाबालिग के साथ फेसबुक के जरिए दोस्ती की. दोनों के बीच जल्द ही अफेयर शुरू हो गया, जिसका युवक ने फायदा उठाया. वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ महाराष्ट्र के लातूर ले गया.

जानकारी के अनुसार, जैसे ही लड़की के घर में उसके लापता होने की खबर मिली तो सब उसे ढूंढने लगे. इस दौरान लड़की के कमरे से एक कागज में लिखे दो फोन नंबर मिले, जिसके बाद घर वालों ने उन नंबरों पर फोन किया तो आरोपी युवक उन्हें धमकाने लगा.

Advertisement

आरोपी युवक ने अपना नाम शेख बताया और उसने कहा कि वह हैदराबाद से बोल रहा है. उनकी बेटी उसके पास है और वह वापस नहीं आएगी. इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की के पिता को धमकी देते हुए कहा कि वह अपनी बेटी को भूल जाएं, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा.

आरोपी की धमकी के बाद लड़की के घरवाले घबरा गए. उन्होंने घटना वाले दिन यानी 24 दिसंबर 2021 को ही पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि युवक की लोकेशन महाराष्ट्र के लातूर की है.

दो साल तक पुलिस उसे ढूंढती रही लेकिन उसका और लड़की का कुछ भी पता नहीं लग पाया. क्योंकि आरोपी ने इसके बाद उस नंबर को इस्तेमाल ही नहीं किया था. 29 मई को पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक लीड मिली और उन्हें आरोपी के ठिकाने का पता लग गया.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने मैनुद्दीन पुत्र दस्तगीर शेख को लातूर के बडूरे गांव से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लड़की को भी उसके चंगुल से आजाद करवाया. लड़की ने बताया कि शेख ने उसके साथ दो साल तक फिजिकल रिलेशन बनाए हैं.

पहले गोरखपुर में ही रहता था आरोपी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, शाहपुर थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी युवक पहले गोरखपुर में रहता था. उसने फेसबुक के जरिए नाबालिग लड़की से दोस्ती की फिर उसे वहां ले जाकर उससे संबंध बनाए. आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस उसे गोरखपुर ले आई है. मामले में जांच जारी है.

(गोरखपुर से विनीत पाण्डेय की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement