'मैंने तो उसे सहारा दिया था...' रात में ऑफिस के अंदर महिला को गले लगाने वाले गोंडा भाजपा जिलाध्यक्ष की सफाई

भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम ने अपने साथ महिला के वायरल वीडियो पर कहा कि महिला भाजपा कार्यकर्ता हैं, सक्रिय सदस्य हैं. तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने मुझे कॉल किया और कुछ घंटे रेस्ट की बात कही. मैंने उन्हें अपनी गाड़ी से कार्यालय बुलाया. जब वह सीढ़ियां चढ़कर ऊपर आईं तो उन्हें चक्कर आया, और मैंने उन्हें गिरने से बचाने के लिए सहारा दिया. उन्होंने भी मेरा हाथ पकड़ा.

Advertisement
गोंडा बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर उर्फ बमबम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिस पर उसकी सफाई आई है. गोंडा बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर उर्फ बमबम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिस पर उसकी सफाई आई है.

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा ,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

Gonda BJP district president Amar Kishor Kashyap Bambam video: भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम एक महिला के साथ वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्हें भाजपा कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ आलिंगन करते हुए देखा गया है. इस वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह वीडियो हमारे कार्यालय का है.

उन्होंने कहा कि महिला भाजपा कार्यकर्ता हैं, सक्रिय सदस्य हैं. तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने मुझे कॉल किया और कुछ घंटे रेस्ट की बात कही. मैंने उन्हें अपनी गाड़ी से कार्यालय बुलाया. जब वह सीढ़ियां चढ़कर ऊपर आईं तो उन्हें चक्कर आया, और मैंने उन्हें गिरने से बचाने के लिए सहारा दिया. उन्होंने भी मेरा हाथ पकड़ा. अगर किसी की मदद करना जुर्म है, तो मैं कुछ कह नहीं सकता. 

Advertisement

भाजपा जिलाध्यक्ष  अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम  ने दावा किया कि यह वीडियो उनके ही कार्यालय परिसर का है और 12 अप्रैल को रिकॉर्ड हुआ था. उनका कहना है कि महिला अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और आराम कर रही हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह वीडियो उनके कर्मचारियों के माध्यम से ही वायरल हुआ है, और इसकी नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि निहित स्वार्थों से ऐसा किया गया हो सकता है.

क्या था वायरल वीडियो में

वायरल हुए वीडियो में भाजपा जिला कार्यालय की सीढ़ियों का दृश्य है. इसमें एक महिला कार्यकर्ता ऊपर जाती हुई दिखती है और कुछ देर खड़ी रहती है. उसके बाद अमर किशोर कश्यप सीढ़ियों पर आते हैं और महिला को गले लगाते नजर आते हैं. फिर दोनों ऊपर चले जाते हैं. एक अन्य फुटेज में एक वाहन कार्यालय प्रांगण में आता दिखता है, जिसमें से वही महिला कार्यकर्ता उतरती हैं. गाड़ी का गेट खुद भाजपा जिलाध्यक्ष खोलते हैं,और महिला को भीतर ले जाते हैं. वीडियो में अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम  ने हरा कुर्ता और भगवा गमछा पहना हुआ है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि महिला कार्यकर्ता अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement