गोंडा: दुकान पर काम करने से किया मना तो दुकानदार ने 15 वर्षीय लड़के को मार दी गोली, मौत

गोंडा में एक व्यक्ति ने एक 15 वर्षीय लड़के की इसलिए हत्या कर दी. क्योंकि उसने आरोपी के दुकान पर काम करने से मना कर दिया था. फिलहाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली है.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी दुकानदार. (Photo: Screengrab) पुलिस गिरफ्त में आरोपी दुकानदार. (Photo: Screengrab)

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुकान मालिक ने एक 15 वर्षीय लड़के की केवल इसलिए गोली मार कर हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके दुकान पर काम करने से मना कर दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि हत्यारोपी संदीप मिश्रा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. घटना 4 अक्टूबर की शाम इटियाथोक थाना अंतर्गत भवनिया पुर खुर्द गांव की है.

Advertisement

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना अंतर्गत भवनिया खुर्द गांव निवासी 15 वर्षीय मंगल देव 4 अक्टूबर की शाम को बलरामपुर गोंडा मार्ग के किनारे गांधी चबूतरा के पास एक दुकान के सामने घायल पड़ा हुआ था. जिसके सीने से खून बह रहा था. जिसको स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: ननद को बेटा देने से इनकार करने पर मेरठ में ममता की हत्या! करंट लगने के दावे को भाई ने नकारा, कहा- सास-ससुर 2 महीने से रच रहे थे मर्डर की साजिश

फर्टिलाइजर की दुकान पर रखना चाहता था आरोपी 

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगल देव को स्थानीय निवासी संदीप मिश्रा अपनी फर्टिलाइजर की दुकान पर काम के लिए रखना चाहता था. लेकिन मंगल देव ने संदीप मिश्रा के यहां काम करने से मना कर दिया था. आरोप है कि इससे गुस्साए संदीप मिश्रा ने मंगल देव की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या के आरोप में संदीप मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस भी बरामद कर ली गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement