लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना, कॉफी मशीन में छिपाकर लाया था 3 किलो गोल्ड

Lucknow Airport: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया है. दो यात्रियों के पास से कस्टम की टीम ने सोना बरामद किया है. दुबई और शारजाह से यह सोना लाया गया था.

Advertisement
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया गोल्ड लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया गोल्ड

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग यात्रियों के पास से ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना (Gold) पकड़ा है. दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) से यह सोना लाया जा रहा था. कस्टम विभाग की पूछताछ में दोनों यात्री सोने के बारे में सही जानकारी नहीं दे सके. जिसके बाद कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जप्त कर लिया और दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एक यात्री कॉफी मशीन के बॉयलर हिस्से में कंसील कर के 3 किलो से ऊपर सोना दुबई से लेकर आ रहा था. जबकि दूसरा यात्री 554 ग्राम सोने का पेस्ट बनाकर उसे अपने शरीर के आंतरिक हिस्से में बांधकर ला रहा था. लेकिन स्कैनिंग के दौरान दोनों पकड़े गए. जिसके बाद सोने को जप्त कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. 

एक यात्री इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से जबकि, दूसरा एयर इंडिया की फ्लाइट से देर शाम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था. उन दोनों के पास से ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का गोल्ड पकड़ा गया है. पूछताछ में दोनों यात्री सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके और न ही कोई दस्तावेज पेश कर सके. जिसपर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया. 
 
गौरतलब है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्कर पकड़े जा रहे हैं. बावजूद इसके तस्कर तरीका बदलकर अवैध रूप से गोल्ड लाने का प्रयास करने से बाज नहीं आ हैं. हालांकि, कस्टम विभाग मुस्तैद है. उसी का नतीजा है अक्सर तस्कर उनके हत्थे चढ़ जाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement