लड़की से छेड़छाड़ और गला घोंटने की कोशिश, एक्शन में आई पुलिस तो वीडियो शेयर कर मांगी माफी

एक मनचले युवक ने दिनदहाड़े छेड़खानी की. जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके ऊपर मनचले ने थूकने का प्रयास किया. इतने से उसका मन नहीं भरा तो आग बबूला हो उसे उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की.

Advertisement
लड़की से छेड़छाड़ और गला घोंटने की कोशिश, एक्शन में आई पुलिस तो वीडियो शेयर कर मांगी माफी लड़की से छेड़छाड़ और गला घोंटने की कोशिश, एक्शन में आई पुलिस तो वीडियो शेयर कर मांगी माफी

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार को एक शर्मनाक व भयावह घटना सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी. यहां दुबौलिया थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा से बैरागल पेट्रोल पंप के पास एक मनचले युवक ने दिनदहाड़े छेड़खानी की. जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके ऊपर मनचले ने थूकने का प्रयास किया. इतने से उसका मन नहीं भरा तो आग बबूला हो उसे उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की. जिसके बाद हरकत में आई प्रदेश पुलिस ने आरोपी मनचले की जमकर खातिरदारी की. नतीजा ये हुआ कि अब आलम सिद्दीकी अब अपने किए पर पछता रहा है और कान पकड़कर माफी भी मांग रहा है.
 
पीड़िता का कहना है कि आरोपी आलम सिद्धकी के द्वारा काफी दिनों से परेशान कर रहा था,लेकिनआज उसने सारी हदें पार कर दीं. युवती ने बताया कि जब वह अपनी साइकिल से जा रही थी, तो आलम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. बैरागल पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचते ही, उसने छात्रा की साइकिल को जोर से धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी. इसके बाद जो हुआ, वह और भी खौफनाक था. आरोपी ने गिरी हुई छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और उसकी आबरू से खिलवाड़ करने की कोशिश की. जब साहसी छात्रा ने उसका विरोध किया, तो वह हैवानियत पर उतर आया और उसने छात्रा के गले में उसका दुपट्टा कसकर उसे मारने का प्रयास किया. पीड़िता ने अपनी दर्दनाक आपबीती वहां मौजूदा लोगों को सुनाई तो लोग आग बबूला हो गए.आक्रोशित भीड़ को देख मनचला वहां से रफ्फूचक्कर हो गया है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही दुबौलिया थाने की पुलिस हरकत में आई और तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया.पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी जिसके बाद आरोपी समझ गया कि अब उसका बचना नामुमकिन है तो ऐसे में उसने सोशल मीडिया पर आ कर पीड़िता से कान पकड़कर माफी मांगी. अपने माफीनामे में उसने कहा कि मुझसे गलती हो गई और आज के मैं सभी महिलाओं को मां और बहन मानूंगा,लेकिन उसका ये स्टंट काम न आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी जमकर खातिरदारी की.  

डिप्टी एसपी प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इलाके में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement