गाजियाबाद: साहिबाबाद मंडी में दिनदहाड़े फायरिंग, व्यापारियों की मीटिंग के दौरान हमलावरों ने बरसाईं गोलियां

गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद मंडी में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से व्यापारी दहशत में आ गए.

Advertisement
साहिबाबाद मंडी में फायरिंग करते बदमाश. (Photo: Screengrab) साहिबाबाद मंडी में फायरिंग करते बदमाश. (Photo: Screengrab)

अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद मंडी में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से व्यापारी दहशत में आ गए. फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बदमाशों को गोलियां चलाते और कुर्सियां फेंकते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

बताया जाता है कि व्यापारियों की मीटिंग के दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां बरसाईं गईं. वारदात सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे मंडी परिसर में हुई. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो गया.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग, डेढ़ दर्जन से अधिक गोलियां दागीं, कार सवार युवक की मौत

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने पहले कुर्सियां तोड़ीं, फिर गोलियां चलानी शुरू कर दी. फायरिंग के बीच मंडी में भगदड़ गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जाता है कि तीन शेड प्लेटफॉर्मों के आवंटन की वजह से विवाद हुआ था. जिसको लेकर ये फायरिंग हुई है.

यह भी पढ़ें: UP: शादीशुदा प्रेमिका को चाकू से गोदा, पुलिस पर बरसाईं गोलियां, पैर में गोली लगने के बाद प्रेमी गिरफ्तार

Advertisement

फिलहाल सूचना पर पहुंची साहिबाबाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर वारदात के बाद मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement