गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग, डेढ़ दर्जन से अधिक गोलियां दागीं, कार सवार युवक की मौत

गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर दिल्ली नंबर की कार में सवार युवक की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. युवक पर करीब डेढ़ दर्जन गोलियां दागी गईं. क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

Advertisement
कार में बैठे युवक पर बरसाईं गोलियां. (Photo: Representational ) कार में बैठे युवक पर बरसाईं गोलियां. (Photo: Representational )

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस हत्या के कारण और जांच में जुटी है. 

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक दिल्ली नंबर की कार DL-9 CBD 6209 में सवार था. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. फायरिंग इतनी जबरदस्त कि करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं. घटना के तुरंत बाद गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और छानबीन शुरू कर दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में सर्किल रेट बढ़ने से मिडिल क्लास के लिए क्या घर खरीदना रह जाएगा सिर्फ 'सपना' !

एफएसएल की टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. एसीपी मानेसर ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही फोर्स रवाना कर दी गई थी. मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है और न ही हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाई है.

फिलहाल पुलिस हत्या के कारण और मृतक की पृष्ठभूमि की जांच में जुटी है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement