गाजियाबाद: एंबुलेंस ने 4 कांवड़ियों को रौंदा, 3 की हुई मौत, एक घायल

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन श्रद्धालुओं की जान ले ली, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. तेज रफ्तार एंबुलेंस ने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी.

Advertisement
सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत. (Photo: Representational ) सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत. (Photo: Representational )

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के कादराबाद में बीती शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हरिद्वार कांवड़ लेकर जा रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. हालांकि इलाज के दौरान एक और ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि हादसे में कुल तीन कांवड़ियों की मौत हुई है. जबकि एक अन्य घायल सुभारती अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि हादसा करने वाली एंबुलेंस मोदीनगर स्थित जीवन अस्पताल की है, जो स्थानीय विधायक मंजू सिवाच के पति के स्वामित्व में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: आराम कर रहे थे कांवड़िए, युवक आया और थूक दिया, बवाल के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

हादसे के वक्त एंबुलेंस मेरठ से मरीज छोड़कर लौट रही थी. मृतकों की पहचान रितिक, अभिनव समानिया और सचिन उर्फ जोनी के रूप में हुई है. जबकि घायल अजय का इलाज सुभारती अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद से एंबुलेंस चालक मौके से फरार है.

घटना के बाद कांवड़ियों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एंबुलेंस तेज रफ्तार थी और एंबुलेंस चालक की लापरवाही भरी ड्राइविंग हादसे की वजह बन गई. साथ ही इस हादसे से कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल भी खड़े हो गए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement