दारोगा और बंदर की गजब दोस्ती... वीडियो देख लोग बोले- प्यार की भाषा सब समझते हैं

यूपी के मुरादाबाद में दारोगा और बंदर की दोस्ती का वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक शिकायत मिलने पर दारोगा जांच करने पहुंचे थे. वहां महिला का पर्स एक बंदर उठा ले गया था. इसके बाद दारोगा ने बंदर को बिस्किट खिलाया और उसके पास से पर्स बरामद किया. इसके बाद बंदर और दारोगा की दोस्ती हो गई. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
बंदर और दारोगा की दोस्ती का वीडियो वायरल. (Video Grab) बंदर और दारोगा की दोस्ती का वीडियो वायरल. (Video Grab)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पर्स चोरी होने की सूचना पर पहुंचे दारोगा की बंदर से दोस्ती हो गई. इसके बाद बंदर दारोगा की गोद में बैठा रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देख तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्यार की भाषा पशु पक्षी सभी समझते हैं. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र इलाके का है. यहां रामपुर दोराहा पुलिस चौकी के दारोगा ओम शुक्ला एक मामले की जांच करने पहुंचे थे. दरअसल, एक महिला ने अपना पर्स चोरी हो जाने की शिकायत की थी. शिकायत करने वाली महिला ने एक अन्य महिला पर चोरी का आरोप लगाया था.

यहां देखें वीडियो

इस सूचना के बाद जब दारोगा ओम शुक्ला जांच करने मौके पर पहुंचे तो वहां पर्स एक बंदर के पास दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने जैसे-तैसे बंदर के पास से पर्स को उठाया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर ओम शुक्ला ने बंदर को बिस्किट खिलाकर पर्स हासिल किया. बिस्किट खिलाने के साथ ही ओम शुक्ला की बंदर से दोस्ती हो गई. इसके बाद बंदर ओम शुक्ला की गोद में आकर बैठ गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर एक चारपाई पर बैठे हैं, वहीं उनके साथ गोद में बंदर भी बैठा है. दारोगा के साथ बंदर की ये दोस्ती सोशल मीडिया पर चर्चा में है.  बता दें कि इससे पहले भी सब इंस्पेक्टर ओम शुक्ला के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें वह नाले में फंसी गाय को बचाते हुए दिखाई दिए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement