कानपुर हाईवे पर ट्रक से टकराने बाद आग का गोला बनी फॉर्च्यूनर, पांच घायल

कानपुर हाईवे पर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ट्रक से टकराने के बाद पलटकर नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई. समय रहते फॉर्च्यूनर में बैठे लोगों को बाहर निकाल लिया गया और सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

Advertisement
फॉर्च्यूनर में आग लगने से परिवार हुआ घायल फॉर्च्यूनर में आग लगने से परिवार हुआ घायल

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर हाईवे पर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ट्रक से टकराने के बाद पलटकर नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई. फॉर्च्यूनर में बैठे लोग चीखने चिल्लाने लगे मौके पर मौजूद लोग दौड़े और लोगों के किसी तरह से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाया. लेकिन तब तक फॉर्च्यूनर पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घायलों को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि झांसी जनपद में पूंछ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 पर मरम्मत कार्य चल रहा है. जिस कारण एक तरफ की सड़क को आने जाने के लिए खोला गया है.

18 जून को दोपहर के समय उरई से झांसी की ओर फॉर्च्यूनर आ रही थी. जिसमें 28 वर्षीय सौरभ, उनकी 25 वर्षीय पत्नी सोनम और सोनम की सहेली तिरिषा व अलका और चालक शशिभूषण सवार थे. सभी गोद भराई की रस्म में शामिल होने के लिए झांसी आ रहे थे. 

फॉर्च्यूनर में लगी आग बाल-बाल बचे लोग

कार जब पूंछ थाना के अंतर्गत सिकंदरा तिराहे पर पहुंची तभी ट्रक ने फॉर्च्यूनर में टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों ने हिम्मत दिखाई उसमें बाहर निकाले. वो कुछ ही कदम चलते थे कि फॉर्च्यूनर में आग लग गई.

Advertisement

आनन-फानन में इसकी सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड और थाने की पुलिस को दी. पीड़ित पिता विनोद कुमार ने बताया कि वह जनपद जालौन में उरई शांतिनगर के रहने वाले हैं, उनका परिवार झांसी गोद भराई में जा रहे थे तभी तेज गति से एक ट्रक आया और वह कार में टक्कर मारकर चला गया. इसके बाद पलटते हुए कार खाई में जा गिरी. सभी लोग किसी प्रकार कार से निकले. इसके बाद कार में आग लग गई.

ट्रक के टक्कर मारने के कराण हुआ यह हादसा

इस घटना पर डॉक्टर देवेन्द्र कौशल ने बताया कि उनके पास घायल अवस्था में 5 लोगों को लाया गया था. बताया जा रहा है कि यह लोग उरई से झांसी की तरफ जा रहे थे. रास्ते में शायद ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें कार सवारों में शशिभूषण की हालत गंभीर है. उन्हें झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया. अन्य सभी का उपचार किया जा रहा है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement