फिरोजाबाद में पूर्व PCS अधिकारी की बेटी ने किया सुसाइड, आरोपी युवक गिरफ्तार, किया ये दावा

पूर्व पीसीएस अधिकारी की 17 वर्षीय बेटी ने घर में आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने युवक अभिषेक उर्फ एलेक्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दावा किया कि किशोरी से उसके संबंध थे, लेकिन नाबालिग होने के कारण वह शादी नहीं कर सकता था. इसी के चलते उसने जान दे दी.

Advertisement
आरोपी युवक को फिरोजाबाद पुलिस ने किया अरेस्ट (Photo- ITG) आरोपी युवक को फिरोजाबाद पुलिस ने किया अरेस्ट (Photo- ITG)

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद ,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में एक पूर्व पीसीएस अधिकारी की नाबालिग बेटी की खुदकुशी कर ली. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने पूछताछ में दावा किया है कि उसके किशोरी से संबंध थे, लेकिन नाबालिग होने की वजह से वह शादी नहीं कर सकता था. इसी से नाराज होकर उसने मौत को गले लगा लिया. वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवक उसे परेशान कर रहा था. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

आपको बता दें कि यह घटना फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके में हुई, जहां पूर्व पीसीएस अधिकारी की 17 वर्षीय बेटी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक अभिषेक उर्फ एलेक्स को गिरफ्तार किया है. परिजनों का आरोप है कि अभिषेक उसे परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. 

मृतका के नाना ने पुलिस को बताया कि मायापुरी टापा कलां का रहने वाला अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स उनकी नातिन को परेशान करता था और उस पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था. परिजनों के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले सोमवार को वह छात्रा के घर आया था और उसका मोबाइल छीनकर भाग गया था. वहीं, जब पुलिस ने अभिषेक से पूछताछ की तो उसने नाबालिग से संबंध होने की बात कही. 

Advertisement

सीओ सिटी अरुण चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स निवासी मायापुरी टापा कला को गिरफ्तार कर लिया है.  अभिषेक ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की उससे बार-बार शादी करने का दबाव डाल रही थी, लेकिन नाबालिग होने के कारण वह शादी से इनकार कर रहा था. अभिषेक के मुताबिक, इसी वजह से लड़की डिप्रेशन में थी और उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. 

जरूरी बात:- (यदि कभी आपके मन में खुदकुशी का ख्याल आता है, तो यह एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. ऐसी स्थिति में जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 और टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर तुरंत संपर्क करें. यहां आपकी पहचान गोपनीय रखते हुए हर संभव मदद की जाती है. हमेशा याद रखें आपकी जिंदगी अनमोल है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement