ढाई करोड़ के गोल्ड लेकर भागने वाला बैंक का पूर्व मैनेजर गिरफ्तार, UPSTF और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

साल 2023 में गिरजा शंकर तिवारी करीब ढाई करोड़ के गोल्ड को लेकर फरार हो गया था. इसके बाद वह लखनऊ आ गया. यहां उसने ढाई करोड़ के गोल्ड को बेचकर ट्रॉनिका प्रॉपर्टी सॉल्यूशंस के नाम से रियल एस्टेट का कारोबार करने लगा था. इसको लेकर महाराष्ट्र पुलिस फेडरल बैंक के पूर्व मैनेजर गिरजा शंकर तिवारी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में गिरजा शंकर तिवारी. पुलिस की गिरफ्त में गिरजा शंकर तिवारी.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

महाराष्ट्र पुलिस के इनपुट पर यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने फेडरल बैंक के पूर्व मैनेजर गिरजा शंकर तिवारी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बीते साल गिरजा शंकर तिवारी गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रखे गए करीब ढाई करोड़ के गोल्ड को हड़प कर फरार हो गया था. यूपी एसटीएफ ने यह गिरफ्तारी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र से की है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बीते साल गिरजा शंकर तिवारी करीब ढाई करोड़ के गोल्ड को लेकर फरार हो गया था. इसके बाद वह लखनऊ आ गया. यहां उसने ढाई करोड़ के गोल्ड को बेचकर ट्रॉनिका प्रॉपर्टी सॉल्यूशंस के नाम से रियल एस्टेट का कारोबार करने लगा था. इसको लेकर महाराष्ट्र पुलिस फेडरल बैंक के पूर्व मैनेजर गिरजा शंकर तिवारी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.

ये भी पढ़ें- बिहार का कुख्यात बदमाश नीलेश राय मुजफ्फरनगर में ढेर, यूपी STF ने किया एनकाउंटर, पुलिस पर फायरिंग कर हो गया था फरार

'मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी गिरजा शंकर गिरफ्तार'

पुलिस के मुताबिक, वांछित आरोपी गिरजा शंकर तिवारी थाना सुशांत गोल्फ सिटी के खेवली हसनपुर में मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और महाराष्ट्र की टीम (जो लखनऊ में पूर्व से ही मौजूद थी) मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंच कर मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी गिरजा शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

'ग्राहको से कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने का झांसा' 

आरोपी गिरजा शंकर तिवारी ने पूछताछ में बताया कि वह साल 2009 से विभिन्न बैंक एवं इंश्योरेंस कंपनियों में पदस्थ था. दिसम्बर 2021 से फेडरल बैंक महाराष्ट्र में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ रहते हुए ग्राहको से कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने के नाम पर गोल्ड जमा करवाता रहा. मगर, उस गोल्ड को बैंक में जमा न करके अपने पास ही रखे रहा.

'आरोपी ने गोल्ड बेचकर प्रॉपर्टी में किया निवेश'

इस दौरान गोल्ड लोन की धनराशि भी ग्राहकों अपने स्तर पर ही दी. बाद में गोल्ड लेकर गायब हो गया. फिर उसने गोल्ड को बेचकर प्रॉपर्टी में निवेश किया. इस समय ट्रोनिका प्रॉपर्टी सॉल्यूशंस प्रा0 लि0 के नाम से लखनऊ में प्रॉपर्टी का काम करता है. इस प्रकार उसने लगभग 2.5 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन फ्राड किया था, जिसके एफआईआर दर्ज होने के कारण छीपकर रहा था. फिलहाल, आगे की कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement