उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से डिलीवरी बॉय की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मोबाइल डिलीवर करने के बाद फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की हत्या की. इसके बाद डिलीवरी बैग में शव रखकर नहर में फेंक दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना चिनहट थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान भरत के रूप में हुई है. वह फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता था. वह तीन दिन पहले वीवो मोबाइल डिलीवर करने के लिए ग्राहक के घर गया था. इसके बाद वह गायब हो गया था. डीसीपी शशांक सिंह का कहना है कि डिलीवरी देने के बाद हत्यारों ने मोबाइल केबल से भरत की हत्या कर दी थी.
पुलिस की टीम तलाश कर रही है नहर में शव
डीसीपी शशांक सिंह ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपियों ने शव को फ्लिपकार्ट के डिब्बे में भरकर नहर में फेंक दिया. अब पुलिस ने हत्या में शामिल आकाश और गजानंद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. इस बीच पुलिस की टीम नहर में शव की तलाश कर रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: प्रेमी-प्रेमिका ने की थी बुजुर्ग सरला की हत्या, हाथ-पैर बांधकर गमछे से घोंटा गला, पैसों के लिए बने कातिल
आशीष श्रीवास्तव