Kanpur: फ्लैट का किराया और बिजली का बिल नहीं दे पाए, तो दो नेशनल खिलाड़ी बने लुटेरे, चार गिरफ्तार

कानपुर यूनिवर्सिटी के दो नेशनल खिलाड़ी फ्लैट का किराया और पार्टी खर्च न उठा पाने के कारण लुटेरे बन गए. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली से लौटे एक व्यापारी को कार में बैठाकर लूट लिया. व्यापारी से नकदी, सामान और यूपीआई से ₹15000 ट्रांसफर कराए. पुलिस ने सर्विलांस और CCTV की मदद से चारों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
कारोबारी से लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार (Photo: Screengrab) कारोबारी से लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

कानपुर यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा कर रहे दो नेशनल खिलाड़ी आर्थिक तंगी में इस कदर फंसे कि उन्हें फ्लैट का किराया और बिजली बिल भरने के लिए लूट जैसा अपराध करना पड़ा. आरोपी उत्कर्ष हॉकी और श्रेयांश सिंह हैंडबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. दोनों ने अपने साथी दिनेश यादव और एक अन्य के साथ मिलकर दिल्ली से लौटे व्यापारी को लूट लिया.

Advertisement

11 जुलाई को व्यापारी संकेत त्रिपाठी दिल्ली से अपना सामान लेकर रावतपुर स्टेशन पहुंचे. बाहर निकलते ही उन्हें एक वैगनआर गाड़ी दिखाई दी, जिसमें तीन लोग बैठे थे और एक बाहर खड़ा था. उन्होंने व्यापारी से कहा कि हम भी शिवली जा रहे हैं, चलिए साथ चलिए. भरोसा कर व्यापारी गाड़ी में बैठ गया.

आर्थिक तंगी के चलते खिलाड़ी बने  लुटेरे 

गाड़ी कल्याणपुर के सुनसान रास्ते पर पहुंची, जहां चारों ने मिलकर व्यापारी से मारपीट की और उसका पैसा, सामान छीन लिया. इसके बाद उसे कार से उतारकर वहीं छोड़ दिया. आरोपियों ने व्यापारी के मोबाइल से ₹15000 भी अपने अकाउंट में यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करवा लिए.

व्यापारी ने रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने सर्विलांस और CCTV फुटेज की मदद से जांच शुरू की और रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि दिनेश यादव पहले से कई मामलों में आरोपी है. उसने ही इस लूट की पूरी योजना बनाई थी.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

आरोपी युवकों ने कुबूल किया कि उनके पास फ्लैट का किराया और बिजली का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे. ADCP कपिल देव सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement