ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल पंप के पास केमिकल से भरे ड्रम में लगी भीषण आग, बोलेरो गाड़ी जलकर खाक 

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक पेट्रोल पंप के पास केमिकल से भरे ड्रम में आग लग गई. इस आग में जलकर एक बोलेरो गाड़ी खाक हो गई है. मौके पर अफरा-तफरा का माहौल है. लोग अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं. घटना ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र की है.

Advertisement
पेट्रोल पंप के करीब लगी आग से जलती बोलेरो गाड़ी पेट्रोल पंप के करीब लगी आग से जलती बोलेरो गाड़ी

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर एक बोलेरो गाड़ी धूं-धूं कर जल गई. मौके से उठती आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं.

Advertisement

घटना ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास केमिकल से भरे कुछ ड्रम रखे हुए थे. आग सबसे पहले इन केमिकल से भरे ड्रम में ही लगी. तेज हवा के झोंको के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.

जिस जगह आग लगी है, वहां पेड़-पौधे भी हैं. आसपास बड़ी मात्रा में सूखे पत्ते भी झड़कर फैले हुए थे और घास-फूस भी थी. इसकी वजह से आग बहुत तेजी से फैली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास ही खड़ी एक बोलेरो गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया.

बोलेरो को धूं-धूं कर जलता देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े. लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अपने स्तर से कोशिशें शुरू कर दीं. लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दे दी है. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटी है.

Advertisement

बताया जाता है कि जहां आग लगी है, वहां से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी है. पेट्रोल पंप तक आग की लपटें न पहुंच जाएं, इसे लेकर लोगों में खौफ है. लोग अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement