हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, इस नजारे को देखने भारी संख्या में ग्रामीण हुए इकट्ठा

दूल्हे आशीष राज सिंह ने बताया कि उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि वो अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से लेने जा रहे हैं. इसे लेकर पूरे गांव में खुशियों का माहौल है. गांव में पहली बार किसी शादी में हेलीकॉप्टर आया है. हेलीकॉप्टर पायलट संजय कुमार शर्मा ने बताया क आजकल शादी में हेलीकॉप्टर की डिमांड काफी बढ़ गई है

Advertisement
हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लाया. इस नजारे को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. दूल्हे आशीष राज सिंह का कहना है कि उसके पिता की इच्छा थी कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आए. इसलिए उन्होंने इसके लिए लाखों रुपये खर्च किए. पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है. 

Advertisement

भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर खुरहुरिया के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह रेलवे विभाग में कांट्रेक्टर है, उनका एक बेटा व एक बेटी है. बेटा अशीष राज सिंह पेशे से अधिवक्ता है उनकी सिवान जिले के शहर स्थित कनिष्क कॉलोनी के रहने वाले सुनील सिंह की बेटी सुरभि सिंह से शादी तय हुई थी. सुरभि भी लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता है. 

हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन

दूल्हे आशीष राज सिंह ने बताया कि उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि वो अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से लेने जा रहे हैं. इसे लेकर पूरे गांव में खुशियों का माहौल है. गांव में पहली बार किसी शादी में हेलीकॉप्टर आया है. इस दौरान गांव के लोग अपने फोन से वीडियो बनाए.  

शादियों में बढ़ रहा है हेलीकॉप्टर का क्रेज

हेलीकॉप्टर पायलट संजय कुमार शर्मा ने बताया क आजकल शादी में हेलीकॉप्टर की डिमांड काफी बढ़ गई है. इससे एविएशन कंपनी को भी काफी फायदा पहुंच रहा है. जो भी दूल्हा और दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठा देखता है वह काफी खुश होता है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement