बसपा नेता अनुपम दुबे पर कसा एक और शिकंजा, 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

अनुपम दुबे ने साल 2017 में हरदोई जिले की सवायजपुर विधानसभा सीट से उसने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उसे हार मिली थी. उसके खिलाफ 63 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, अपहरण और फिरौती जैसे संगीन मामले हैं. उस पर रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है. उस पर पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या का भी आरोप है. 

Advertisement
अनुपम दुबे. (फाइल फोटो) अनुपम दुबे. (फाइल फोटो)

फिरोज़ खान

  • फर्रूखाबाद ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

यूपी के फर्रूखाबाद में बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दो सप्ताह पहले माफिया के करोड़ों रुपये के आलीशान होटल को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया था. अब गुरुवार को जिला प्रशासन ने माफिया और उसके परिवार पर कार्रवाई करते हुए 9 संपत्तियों की कुर्की की है.

अभी तक अनुपम दुबे की एक अरब 64 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. गुरुवार को पुलिस और जिला प्रशासन फिर से एक्शन मोड में दिखाई दिया. सुबह से ही भारी पुलिस बल ने ढोल नगाड़ों के साथ शहर की सड़कों पर मार्च करते हुए कई मोहल्लों में माफिया की संपत्तियों की कुर्की शुरू की.

Advertisement

अनुपम दुबे के खिलाफ दर्ज हैं 63 मामले

अनुपम दुबे फिलहाल आगरा की जेल में बंद है. साल 2017 में हरदोई जिले की सवायजपुर विधानसभा सीट से उसने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उसे हार मिली थी. उसके खिलाफ 63 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, अपहरण और फिरौती जैसे संगीन मामले हैं. उस पर रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है. उस पर पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या का भी आरोप है. 

फरार है अनुपम का भाई अनुराग दुबे

अनुपम का भाई अनुराग दुबे फरार है. उस पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. एक और भाई बब्बन दुबे शाहजहांपुर की जेल में बंद है. पुलिस अधीछक विकास कुमार का कहना है कि अनुपम राज्य स्तरीय माफिया है. इसने अपराध जगत में रहते हुए गैर कानूनी तरीके से पैसा अर्जित किया और संपत्तियां बनाई. इन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Advertisement

10 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

माफिया अनुपम दुबे की संपत्तियों पर कार्रवाई को लेकर मजिस्ट्रेट श्रद्धा पांडे ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें आज 10 संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई. इनकी कीमत 10 करोड़ से अधिक है. इन सभी संपत्तियों का उन्हें रिसीवर नियुक्त किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement