कड़ाके की ठंड में 18 दिन से प्रदर्शन, आखिर NTPC दफ्तर के बाहर क्यों डटे हैं नोएडा के 105 गांवों के किसान

शुक्रवार को हजारों की संख्या में किसान सेक्टर 24 स्थित NTPC दफ्तर पर तालाबंदी करने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने किसानों की भीड़ को देखते हुए NTPC के दफ्तर के चारों तरफ बेरिगेटिंग कर दी. किसानों की मांग है कि जिन किसानों को जमीन सालों पहले NTPC ने अधिग्रहण किया उनको समान मुआवजा, 10% प्लाट के साथ नौकरी दी जाए.

Advertisement
नोएडा में किसानों ने एनटीपीसी दफ्तर को घेरा नोएडा में किसानों ने एनटीपीसी दफ्तर को घेरा

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

नोएडा में धरना दे रहे किसानों ने एक बार फिर एनटीपीसी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. शुक्रवार को हजारों की संख्या में किसान सेक्टर 24 स्थित NTPC दफ्तर पर तालाबंदी करने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने किसानों के भीड़ को देखते हुए NTPC के दफ्तर के चारों तरफ बेरिगेटिंग कर दी और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. 

दरअसल नोएडा-ग्रेटर नोएडा के हजारों की संख्या में महिला और बुजुर्ग किसान पिछले कई दिनों से NTPC के दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं. किसानों की मांग है कि जिन किसानों को जमीन सालों पहले NTPC ने अधिग्रहण किया उनको समान मुआवजा, 10% प्लाट के साथ नौकरी दी जाए.

Advertisement

किसानों ने NTPC दफ्तार का घेराव किया

NTPC के खिलाफ किसान वर्षों से प्रदर्शन करते रहे है. जब किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तब उन्होंने NTPC के दफ्तर के बाहर धरना देना शुरू किया. धरना देते हुए किसानों को 18 दिन हो गए है. इस कड़ाके के ठंड के बीच किसान लगातार अपनी मांगों पर अड़े हुए है. 

किसानों की 18 दिन के धरने के बाद भी मांगे नहीं मानी गई तब किसान नेता सुखबीर खलीफा के आह्वान के बाद नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित 81 गांव के किसान और NTPC से प्रभावित 24 गांव के किसान यानी जिले के 105 गांव के किसान आज सेक्टर 24 स्तिथ NTPC के दफ्तर पर ताला बंदी करने पहुंच गए. 

पुलिस ने NTPC के दफ्तर के चारों तरफ बेरिगेटिंग की

किसानों की भीड़ को भांपते हुए पुलिस ने भी पहले ही कई सड़क के रूट को डायवर्ट कर दिया था. साथ ही NTPC के दफ्तर के चारों तरफ बेरिगेटिंग कर दी थी. ताकि किसान NTPC के गेट तक न पहुंच सके, इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली, फिलहाल किसान अब भी NTPC के दफ्तर का बाहर जमे हुए है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement