यूपी: इटावा से सैफई, सैफई से इटावा....पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को दौड़ाया, बैठी जांच

इटावा में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां परिजनों को शव के पोस्टमार्टम के लिए कई घंटे इधर से उधर टहलाया गया. परिजन शव लेकर भटकते रहे. काफी मिन्नतों के बाद भी पोस्टमार्टम कर्मियों का दिल नहीं पसीजा.

Advertisement
इटावा: पोस्टमार्टम के लिए भटकते परिजन इटावा: पोस्टमार्टम के लिए भटकते परिजन

अमित तिवारी

  • इटावा ,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

यूपी के इटावा में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां परिजनों को शव के पोस्टमार्टम के लिए कई घंटे इधर से उधर टहलाया गया. परिजन शव लेकर भटकते रहे. काफी मिन्नतों के बाद भी पोस्टमार्टम कर्मियों का दिल नहीं पसीजा. कभी वे परिजनों को इटावा के पोस्टमार्टम हाउस भेजते तो कभी सैफई के पोस्टमार्टम हाउस. फिलहाल, मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिन सैफई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तइयां के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. वह तीन लोगों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था. तभी रात के अंधेरे में बाइक आवारा गोवंश से टकरा गई. इसमें बाइक सवार दो लोग घायल भी हुए. 

हादसे के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन इटावा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते हैं तो वहां कह दिया जाता है कि अब शव का पोस्टमार्टम सैफई पोस्टमार्टम हाउस पर होगा. बेचारे परिजन डेड बॉडी को लेकर सैफई के नवनिर्मित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते हैं. लेकिन यहां पर भी उनको मना कर दिया जाता है और कहा जाता है कि आज ही पोस्टमार्टम हाउस का उद्घाटन हुआ है इसलिए यहां पर पोस्टमार्टम नहीं होगा, आपको इटावा में ही पोस्टमार्टम कराना होगा. 

Advertisement

ये सुनकर परिजन फिर से इटावा के पोस्टमार्टम हाउस पर आ जाते हैं. लेकिन यहां भी मना कर दिया जाता है. ऐसे में हताश-निराश परिजन अधिकारियों से गुहार लगाते हैं. मीडिया के जरिए बात सीएमओ तक पहुंचती है. जिसपर उन्होंने संज्ञान लेते हुए शव के पोस्टमार्टम के निर्देश दिए. 

मृतक के बेटे बलवीर ने कहा कि हम पहले सैफई के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लेकिन वहां पर कह दिया गया कि आज उद्घाटन है, यहां पोस्टमार्टम नहीं होगा. फिर हमें वहां से इटावा भेज दिया जाता है. मगर इटावा में भी पोस्टमार्टम हाउस वाले मना कर देते हैं. अब हम कहां जाएं. डेड बॉडी लेकर भटक रहे हैं. कोई सुनवाई नहीं हो रही. 

वहीं, जब इस संबंध में सीएमओ गीताराम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सैफई पोस्टमार्टम का आज उद्घाटन हुआ है, फिर भी पोस्टमार्टम होना तो वहीं चाहिए, फिलहाल, पोस्टमार्टम के लिए बोल दिया गया है. जांच के आदेश भी दिए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement