फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहुंचा किशोर, आपसी विवाद में दोस्त ने गोली मारकर कर दी हत्या

इटावा जिले में जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया .यहां 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी शव और बाइक फेंककर फरार हो गए .पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके एक साथी को भी हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहुंचे किशोर की गोली मारकर हत्या (Photo: Representational image) फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहुंचे किशोर की गोली मारकर हत्या (Photo: Representational image)

अमित तिवारी

  • इटावा,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

उत्तर प्रदेश में इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत चांपानेर तिराहे पर झीनदुआ गांव के रहने वाला 17 साल के आर्यन यादव उर्फ एलिस की गोली मारकर हत्या कर दी .कहानी इस प्रकार से है कि मृतक आर्यन सोमवार की शाम करीब 6 बजे बल्लमपुर गांव में अपने दोस्त अंकित की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था .वहां आर्यन का अतुल नाम के युवक से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया .झगड़ा इतना बढ़ गया कि अतुल ने आर्यन उर्फ एलिस के सीने में गोली मार दी .इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

मौत के बाद वे लोग आर्यन की बाइक और शव को सिरसा गांव के पास चंपानेर मोड़ पर फेंक कर भाग गए .उधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची .शिनाख्त के बाद परिजनों को बुलाया गया .शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


मृतक के चाचा नारायण ने बताया कि शाम को लगभग 6 बजे मेरे बेटे के पास आर्यन का फोन आया था, उसने कहा था कि बिट्टू जल्दी आ जाओ यहां अतुल नामक लड़के से झगड़ा हो गया है .जब तक यहां पहुंचे तो हमें यहां शव पड़ा मिला .हत्या करने वाले मारकर भाग गए,  

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ढूंढ निकाला. धड़पकड़ के दौरान गोली मारने वाले अतुल को एनकाउंटर में पैर में गोली लगी है और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है .वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह आरोपित अतुल के बाएं पैर में गोली लगी है, उसको गिरफ्तार किया गया है .इस घटना में सहयोगी पंकज को भी गिरफ्तार किया गया है .इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है .अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है .

Advertisement


 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement