उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक गांव में बुधवार को 32 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में हुए झगड़े के बाद फांसी लगा ली. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला का अपनी सास से झगड़ा था. जलेसर स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) सुधीर राघव ने बताया कि पारिवारिक तनाव से परेशान होकर उसने पसियापुर बेगमपुर गांव में अपनी जान दे दी.
रचना के परिवार में उसके पति सुरजीत कुमार और दो बेटे हैं. उसकी शादी को करीब 10-12 साल हो चुके थे. अधिकारी ने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी के एटा में खौफनाक कांड... 10 साल के बच्चे को पत्थर से कुचला, आंखें निकालीं और काट दिया प्राइवेट पार्ट
वहीं, अमेठी जिले में बुधवार को एक गांव में 22 वर्षीय दलित युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि पूरे राम चौहान का पुरवा गांव निवासी सागर कोरी का शव मवेशियों के बाड़े में मिला. युवक मंगलवार रात करीब 11 बजे लापता हो गया था और बुधवार तड़के उसका शव उसके घर के पास मिला.
संग्रामपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बृजेश सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई चल रही है. पुलिस ने बताया कि मकसद का पता लगाने और आरोपियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
aajtak.in