दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ हुआ है. चाय पीकर घर लौट रही इंजीनयर महिला को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल नोएडा के सेक्टर 168 स्थित लोटस जिंग सोसाइटी में रहने वाली मंदाकिनी गुप्ता अपने भांजे के साथ रहती थी और नोएडा में एसीएल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी.
मंदाकिनी अपनी सोसाइटी के पास ही शाम करीबन 5:30 बजे गोल्डन पाम सोसाइटी के परिसर में चाय पीने गई थी, कुछ देर बाद उसकी अपने भांजे से बात हुई और थोड़ी देर बाद घर वापस लौटने की बात कही.
हालांकि जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वो घर नहीं लौटी तो मृतक महिला के भांजे ने सेक्टर 168 की चौकी पर इसकी जानकारी दी. थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना मिली की एडवांट टावर के पास एक महिला को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला की मौत हो चुकी थी. मृतक महिला मंदाकिनी गुप्ता लोटस जिंग सोसाइटी में करीब 1 साल से अपने भांजे के साथ रह रही थी और मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली थी.
हादसे की जानकारी देते हुए एक्सप्रेस वे थाने के एसएचओ ने बताया कि उनको एडवांट टावर के पास रात के समय एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि महिला ट्रैक्टर के टायर के नीचे बुरी तरह से फंसी हुई थी. महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इसकी जानकारी महिला के परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अरुण त्यागी