यूपी के औरैया में बीती रात पुलिस एवं भैंस चोर गैंग के साथ मुठभेड़ हो गई. खुद को फंसता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें एक बदमाश राशिद उर्फ शंकरा के पैर में गोली लग गई. इस मुठभेड़ में उसके दो साथी हारून और जुबैर भी गिरफ्तार हुए हैं.
सदर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों के पास से एक लोडर, चोरी की तीन भैंसे और अवैध असलहा बरामद हुआ है. फिलहाल, घायल राशिद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसपर कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है. घटना औरैया-जालौन रोड की है.
मामले में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि कुछ दिनों से थाना कोतवाली औरैया और दिबियापुर में भैंस चोरी की घटनाएं घटित हो रही थीं. शिकायत के बाद इसकी जांच में टीम लगाई गई थी. मुखबिर की सूचना पर एक गैंग का पता चला. रात में उनकी लोकेशन ट्रेस हो गई. तब भी वो भैंस चोरी कर भाग रहे थे.
रात में दो बजे के करीब थाना कोतवाली औरैया ने चेकिंग लगाई तो जालौन चौराहे पर एक लोडर आता दिखाई दिया. उसमें तीन भैंसे लदी हुई थीं. जब लोडर को रोकने का प्रयास किया गया तो कोहरे का फायदा उठाकर चालक जालौन की तरफ तेजी से गाड़ी को भगाने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर दो फायर कर दिए.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश राशिद के पैर में गोली लग गई. उसे पकड़ लिया गया. उसके दो साथी भी पकड़े गए हैं. चोरी की भैंसे और लोडर को बरामद किया गया है. राशिद का आपराधिक इतिहास है . उसपर कई केस दर्ज हैं. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही हैं.
सूर्य प्रकाश शर्मा