दिनदहाड़े गौतमबुद्ध नगर में दो मर्डर, एयर इंडिया स्टाफ के बाद बुजुर्ग को चाकुओं से गोदा

ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर में बुजुर्ग की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. 80 वर्षीय अली मोहम्मद ने अपने ही एक पड़ोसी वसीम के खिलाफ साल 2022 में परानी रंजिश के चलते मुकदमा दर्ज कराया था. उसी विवाद के चलते वसीम बुजुर्ग अली मोहम्मद के घर पहुंचा और चाकू से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

भूपेन्द्र चौधरी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

नोएडा में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोलियों से भूनकर हत्या के बाद जिले में एक और हत्या का मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर में बुजुर्ग की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही थाना दनकौर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर गांव में 80 वर्षीय अली मोहम्मद ने अपने ही एक पड़ोसी 28 वर्षीय वसीम के खिलाफ साल 2022 में परानी रंजिश के चलते मुकदमा दर्ज कराया था. उसी रंजिश में वसीम ने अली मोहम्मद के घर पहुंचा. दोनों के बीच कहासुनी हुई और वसीम ने चाकू से वार कर अली मोहम्मद की हत्या कर दी. 

Noida में सरेराह मर्डर, कार में बैठे एयरलाइंस के क्रू मेंबर को बदमाशों ने गोलियों से भूना

80 साल के बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या

पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है. 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 80 वर्षीय अली मोहम्मद के वसीम के साथ पुरानी रंजिश थी.  किसी बात को लेकर दोनो में बहस हुई. इसके बाद वसीम ने आवेश में आकर किसी चीज से अली मोहम्मद पर हमला कर दिया. इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए जींस अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. आरोपी वसीम के गिरफ्तारी के लिए टीम को गठित कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement