UP Police पेपर लीक केस में ED ने शुरू की जांच, मनी लॉन्ड्रिंग का शक

UP Police Paper Leak Case: बड़े पैमाने पर करोड़ों की लेनदेन को देखते हुए अब पेपर लीक मामले में ईडी की एंट्री हुई है. ईडी जल्द ही जेल में बंद पेपर लीक के आरोपियों से पूछताछ करेगी.

Advertisement
यूपी पुलिस पेपर लीक केस यूपी पुलिस पेपर लीक केस

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में UP STF के बाद अब ED ने भी जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, पेपर लीक करने वाले गिरोह की मनी ट्रेल को देखते हुए ED ने मामले का संज्ञान लिया है. पेपर लीक (UP Police Paper Leak) कराने वाले मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा की टीम के द्वारा गुड़गांव और रीवा के रिसॉर्ट में करीब 800 अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराकर आंसर रटाने में हुए पैसे के लेनदेन में मनी लॉन्ड्रिंग का शक है. 

Advertisement

बता दें कि बीते 18 और 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी. यूपी STF के मुताबिक, अहमदाबाद में स्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी के वेयरहाउस से पेपर के बॉक्स को खोलकर आंसर पेपर बेचा गया था. पकड़े गए पेपर लीक करने वाले सिंडिकेट ने ही उत्तर प्रदेश की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का भी पेपर लीक कराया था. 

यह भी पढ़ें: पहले RO/ARO, फिर UP Police का पेपर लीक... मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा ने उगले राज, STF ने एक और आरोपी को दबोचा

बड़े पैमाने पर करोड़ों की लेनदेन को देखते हुए अब पेपर लीक मामले में ईडी की एंट्री हुई है. ईडी जल्द ही जेल में बंद पेपर लीक के आरोपियों से पूछताछ करेगी. पेपर लीक केस में अबतक सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की हुई है. 

Advertisement

मालूम हो कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक की खबर की पुष्टि होने पर इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. भर्ती परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 16 लाख महिलाएं थीं. लेकिन इन सभी के अरमानों पर पानी फिर गया, क्योंकि पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 

यह भी पढ़ें: UP Police Exam: मार्कशीट गिरवी रखकर एग्जाम से 2 घंटे पहले WhatsApp पर भेजते थे प्रश्न पत्र, नकल सामग्री के साथ 4 गिरफ्तार

इसके बाद जांच के लिए एसटीएफ को लगाया गया, जिसने जगह-जगह छापेमारी की. STF की छानबीन में यह बात सामने आई कि अहमदाबाद की जिस ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एक्सप्रेस कंपनी को सिपाही भर्ती का पेपर प्रिंट होने के बाद वेयरहाउस से ट्रांसपोर्ट करने का जिम्मा दिया गया था, उसके कर्मचारियों को आरोपियों ने मिला लिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement