दरभंगा से देहरादून तक नशे की डिलीवरी का पर्दाफाश! सहारनपुर में लाखों के गांजे के साथ पकड़ा गया 'कूरियर बॉय'

सहारनपुर पुलिस ने ढमोला नदी पुल के पास चेकिंग में नशा तस्कर पप्पू सहानी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ₹1.60 लाख का 14 किलो 180 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. पप्पू सहानी बिहार के दरभंगा का रहने वाला है और ₹5000 प्रति डिलीवरी पर बिहार से गांजा लाकर देहरादून पहुंचाता था. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है.

Advertisement
सहारनपुर में गांजा सप्लायर अरेस्ट (Photo- ITG) सहारनपुर में गांजा सप्लायर अरेस्ट (Photo- ITG)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

यूपी में सहारनपुर पुलिस की नजर इस बार उस गुप्त डिलीवरी चेन पर पड़ी, जो बिहार से लेकर देहरादून तक नशे का इंतजाम बन चुकी थी. रविवार  सुबह कोतवाली देहात पुलिस की टीम ने ढमोला नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को पकड़ लिया, जिसने खुद को सिर्फ डिलीवरी बॉय बताया. लेकिन उसके बैग से 14 किलो 180 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 1.60 लाख रुपये आंकी गई. कागजों में वह एक मामूली व्यक्ति है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी ने पुलिस को नशा कारोबार की उस कड़ी तक पहुंचा दिया जिसे अब तक सिर्फ अफवाह माना जा रहा था.

Advertisement

गिरफ्तार युवक पप्पू सहानी, दरभंगा (बिहार) के सिमरी क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने माना कि वह इस पूरे नेटवर्क का सिर्फ एक छोटा हिस्सा है. एक ऐसा हिस्सा जो हर डिलीवरी पर पांच हजार रुपये लेता है. उसका काम था बिहार से गांजा उठाना, ट्रेन से सहारनपुर पहुंचना और यहां से बस पकड़कर देहरादून में किसी ग्राहक तक माल पहुंचाना.

पप्पू के पास यह भी जानकारी थी कि उसे देहरादून में माल किसे देना है और वह किसके इशारे पर यह काम कर रहा था. पुलिस टीम अब उसी बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रही है, ताकि इस पूरे सिंडिकेट के असली सरगना तक पहुंचा जा सके.

क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय मनोज यादव ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा 2.0 के तहत जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ सख़्त अभियान चलाया जा रहा है और पप्पू की गिरफ्तारी इसी अभियान की एक महत्वपूर्ण सफलता है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक दरभंगा से माल लाकर देहरादून में सप्लाई करता था और जिस व्यक्ति को यह खेप पहुंचाई जानी थी, उसकी पहचान भी हो चुकी है. 

Advertisement

पुलिस टीम अब इस नेटवर्क के हर सदस्य पर कार्यवाही की तैयारी कर रही है. 14 किलो 180 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये है. यह गिरफ्तारी सिर्फ शुरुआत है, पूरी चेन जल्द ही कानून की पकड़ में होगी.

CO मनोज यादव ने बताया कि सहारनपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन सवेरा 2.0' के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग 14 किलो 180 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. बरामद गांजे की कीमत ₹1,60,000 है. पूछताछ में पता चला कि यह तस्कर बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. वह ट्रेन से सहारनपुर आकर, बस से देहरादून जाता था और वहीं गांजा सप्लाई करता था. पुलिस इस रैकेट के अन्य सदस्यों पर भी जल्द ही कार्रवाई करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement