टेस्ट पास करें, वर्ना भूल जाएं ड्राइविंग लाइसेंस! शैक्षणिक योग्यता की भी देनी होगी जानकारी

उत्तर प्रदेश के आगरा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों को और कठिन कर दिया गया है. आवेदक को अब यातायात नियमों से संबंधित दो घंटे की परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंक आने पर उन्हें RTO द्वारा लाइसेंस जारी किया जाएगा.

Advertisement
Driving license Driving license

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रकिया को और जटिल किया जा रहा है. नए नियमों के मुताबिक, लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदक को इसके बाद यातायात नियमों से संबंधित दो घंटे की परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में कुल 15 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. इस परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वालों को ही RTO द्वारा लाइसेंस जारी किया जाएगा. अगर गलती से भी इस परीक्षा में आप फेल हो गए तो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का आपका सपना अधूरा रह जाएगा.  परीक्षा से पहले आवेदकों को यातायात नियमों से जुड़ी दो घंटे की एक फिल्म देखनी होगी.

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता की भी देनी होगी जानकारी

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन के दौरान आवेदक को अपनी शैक्षणिक योग्यता भी बतानी होगी. आधार कार्ड के साथ-साथ अन्य सभी मांगी गई जानकारियां आवेदकों द्वारा फार्म में भरनी पड़ेगी. गलत जानकारी देने या उससे संबंधित किसी भी कॉलम छोड़ने पर आवेदक का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वाले परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएगा.

1 दिन में केवल 6 ड्राइविंग लाइसेंस

संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में अब एक दिन में केवल 6 लर्निंग लाइसेंस बनाये जा रहे हैं. कार्यालय में ही आवेदकों का टेस्ट किया लिया जाता है. आवेदक को क्विज में पूछे गए 15 सवालो के जवाब देना होता है. इसके बाद पास होने वाले आवेदकों लाइसेंस जारी किया जाता है.

बढ़ते सड़क हादसों को लेकर किया गया फैसला

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है. इसे पहले के मुकाबले और जटिल किया जा रहा है. ऐसे में अब आगरा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में लाइसेंस बनवाना आसान काम नहीं रह गया है.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement