हापुड़ के मदरसे में घिनौनी वारदात, मौलाना ने किया 14 साल की छात्रा का रेप, अश्लील वीडियो किए वायरल

Hapur Rape Case: हापुड़ जिले में स्थित एक मदरसे में पढ़ाने वाला मौलाना नाबालिग छात्रा को पढ़ाई के बहाने कमरे में ले गया और फिर वहां जबरन उसके साथ रेप किया. ये घिनौना काम उसने कई बार किया. लड़की को डराने-धमकाने के लिए मौलाना ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे. वह इन्हें वायरल करने की धमकी देकर लड़की का काफी टाइम से शोषण कर रहा था. 

Advertisement
हापुड़ पुलिस की गिरफ्त में रेप का आरोपी मौलाना हापुड़ पुलिस की गिरफ्त में रेप का आरोपी मौलाना

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

यूपी के हापुड़ में एक घिनौनी वारदात सामने आई है, जहां मदरसे में पढ़ने आई 14 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर रेप किया गया. रेप का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि मदरसे के मौलाना पर लगा है. बताया जा रहा है कि मौलाना ने ब्लैकमेल करते हुए लड़की का यौन शोषण किया, साथ ही मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. 

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हापुड़ जिले में स्थित एक मदरसे में पढ़ाने वाला मौलाना नाबालिग छात्रा को पढ़ाई के बहाने कमरे में ले गया और फिर वहां जबरन उसके साथ रेप किया. ये घिनौना काम उसने कई बार किया. लड़की को डराने-धमकाने के लिए मौलाना ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे. वह इन्हें वायरल करने की धमकी देकर लड़की का काफी टाइम से शोषण कर रहा था. 

यह भी पढ़ें: कानपुर: 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी कल्लू का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्रा गुमसुम रहने लगी. परिजन पूछते तो वो रोने लगती. उसका मदरसा जाना बंद हो गया. जिसके बाद मौलाना ने छात्रा का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे उसके परिजनों को इस मामले की जानकारी हो गई. 

Advertisement

पीड़ित परिजनों ने स्थानीय कोतवाली के इंस्पेक्टर को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई. शिकायत मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया. जांच में उसके मोबाइल फोन से पीड़ित छात्रा के कई अश्लील वीडियो मिले. फिलहाल, मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में इलाज कराने गई लड़की से क्लीनिक में रेप, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

मामले में सीओ ने बताया कि एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें वादी की नाबालिग पुत्री जो मदरसे में पढ़ती थी, के साथ मौलाना द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था. साथ ही लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया गया था. प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया.  अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement