उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां प्रकाशन कंपनी में मैनेजर पद पर काम करने वाले गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू पर गंभीर और झकझोर देने वाले आरोप लगाए हैं. गौरव ने मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत शिकायत पत्र सौंपते हुए अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
गौरव शर्मा के मुताबिक, उसकी शादी वर्ष 2012 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार जागृति विहार निवासी ब्रह्मप्रकाश शर्मा की बेटी रितांशी से बिना दहेज के हुई थी. शुरूआत में वह संयुक्त परिवार में रही. लेकिन गाली-गलौज, मारपीट और बिना बताए कई-कई दिन गायब रहने जैसी आदतों से परेशान होकर वे पत्नी को लेकर अलग रहने लगे.
यह भी पढ़ें: मुस्कान पार्ट-2: मेरठ की सांप वाली रविता तो निकली बड़ी खतरनाक, पति के साथ घूमते समय ही बनाई उसे निपटाने की प्लानिंग
अलग रहने के बाद भी रितांशी का व्यवहार नहीं बदला. गौरव का आरोप है कि वह अक्सर कई दिनों तक गायब रहती और गौरव की अनुपस्थिति में अपने पुरुष मित्रों के साथ नशे और अश्लील गतिविधियों में लिप्त रहती. जब गौरव को पड़ोसियों से इसकी जानकारी मिली, तो उसने अपने 12 वर्षीय भतीजे वंश शर्मा उर्फ बल्लू को गांव से बुला लिया. बच्चे ने बताया कि जब गौरव घर पर नहीं होता, तो गंदे लोग घर आते हैं और दरवाजा बंद कर शराब व अश्लील बातें होती हैं.
गौरव ने जब पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसके होश उड़ गए. इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर पत्नी के पांच पुरुषों आशीष उर्फ सनी (सेक्टर 8), राज वर्मा (हस्तिनापुर), लव चौहान (सेक्टर 3), कुलदीप चौधरी उर्फ कुक्की (पल्लवपुरम) और अमन सिंह (प्रताप विहार) के साथ अवैध और अनैतिक संबंधों के स्क्रीनशॉट और वीडियो उसके मोबाइल में मिले. गौरव ने बताया कि उसके पास 1200 पन्नों के डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं.
रितांशी के पास दो अवैध पिस्टल
सबसे गंभीर आरोप यह है कि रितांशी के पास दो अवैध पिस्टल भी हैं, जो उसके किसी मित्र की हैं. गौरव को आशंका है कि ये लोग मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं और उसके ट्रैवल इंश्योरेंस की 40 लाख रुपये की रकम हड़पना चाहते हैं. गौरव ने यह भी बताया कि 2013 में उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर ब्लैकमेल किया गया था, जिसमें रितांशी ने 5 लाख रुपये और 8 तोला सोना अपने पिता व भाई को दिलवाया था. बावजूद इसके उसका व्यवहार नहीं बदला.
आखिरी बार 3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने गौरव से मारपीट की. उसकी मां-बहन को गाली दी और जान से मारने की धमकी देकर घर छोड़ दिया. गौरव शर्मा ने SSP मेरठ से सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यदि भविष्य में उसकी हत्या होती है तो इसकी जिम्मेदार उसकी पत्नी रितांशी और उसके सहयोगी होंगे.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि गौरव शर्मा ने SSP ऑफिस में प्रार्थना पत्र सौंपा है. यह मामला थाना भावनपुर को जांच के लिए भेजा गया है. विस्तृत जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
उस्मान चौधरी