बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham) उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे हैं. यहां उनका ढोल-नगाड़े बजाकर जमकर स्वागत किया गया. इस दौरान स्कूल सिलेबस में रामायण-गीता शामिल करने का विरोध कर रहे लोगों के लिए कहा कि जो विरोध कर रहे हैं, वह रावण के खानदानी हैं.
दरअसल, अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को कानपुर में एक व्यक्तिगत प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे. मगर, उनके भक्त हजारों की संख्या में उनसे मिलने के लिए पहुंच गए. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कानपुर के भक्तों को मसाला खाने को लेकर चुटकी ली और हमेशा हंसते रहने का पाठ पढ़ाया.
रामायण-गीता का विरोध करने वाले रावण के खानदानी
इस दौरान उनसे मीडिया ने पूछा कि यूपी में हलाल प्रोडक्ट पर बैन लगाया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि यह बहुत सही कदम है. वहीं, राहुल गांधी के पनौती वाले सवाल पर मचे बवाल को लेकर कहा मैं राजनीति पर कोई जवाब नहीं दूंगा.
दस रुपये की राजनीति के लिए मैं अपना करोड़ो का अध्यात्म बर्बाद नहीं करूंगा. साथ ही स्कूल सिलेबस में रामायण-गीता का विरोध करने वालों पर कहा कि जो विरोध कर रहे हैं वह रावण के खानदानी हैं.
भक्तों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी की जमकर डांस
बता दें कि सितंबर महीने में पं.धीरेंद्र शास्त्री की कथा राजस्थान के अलवर में चल रही थी. यहां कथा में हिंदू राष्ट्र और सनातन का मुद्दा छाया रहा. दरबार में आम भक्तों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी जमकर डांस किया था. मंच पर कथा के पहले दिन गहलोत सरकार के मंत्री टीकाराम जोली व राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह नजर आए थे. धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन को लेकर कई बातें कहीं थी.
रंजय सिंह