यूपी के बहराइच (Bahraich) में भेड़िये ने आतंक मचा रखा है. कई लोगों पर हमला किया, जिसमें उनकी जान चली गई तो कई लोग घायल हो गए. यहां प्रशासन की टीमें भेड़िये को पकड़ने के लिए पसीना बहा रही हैं. वन विभाग के अधिकारी मशक्कत कर रहे हैं. बीती देर रात लगभग 12 बजे से आजतक की टीम ने बहराइच के उन इलाकों में रियलिटी चेक किया, जहां भेड़िये का सबसे ज्यादा खतरा है.
बता दें कि बहराइच में भेड़ियों के हमले से 8 बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वन विभाग भी काफी मशक्कत के बाद सिर्फ चार भेड़ियों को पकड़ने में कामयाब हो सका है. अब भी दो भेड़िये लोगों पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में यूपी के वन विभाग के मंत्री ने इन्हें मार देने की बात कही है.
यहां देखें Video
मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि भेड़ियों को पकड़ लें. इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. फिर भी बचे भेड़िये पकड़ में नहीं आ रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें मार देना चाहिए. भेड़ियों को मार देना गलत नहीं होगा, क्योंकि हम भेड़ियों को लोगों पर और हमला करने नहीं दे सकते हैं.
12am: बहराइच के महसी में एक पुलिस टीम की जीप दिखाई पड़ती है, जिसमें बैठे पुलिसकर्मी कई गांवों में कांबिंग के लिए निकलने वाले हैं.
12:15am: पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. गांव के इलाकों में अंधेरा है.
1am: पुलिस के साथ आजतक की टीम देर रात महसी के एक गांव पहुंची. गांव में कुछ लोग बाहर लेटे थे, जिनको पुलिस ने अंदर जाकर लेटने की हिदायत दी और भेड़िये से सतर्क रहने को कहा.
गांव में कोई दरवाजे नहीं लगे हुए हैं और न ही कोई लाइट नजर आ रही है, जबकि यूपी सरकार ने स्ट्रीट और पेट्रोमैक्स लाइट लगाने और गांव में दरवाजे लगाने के लिए लगभग 20 से 25 लाख रुपये सेंक्शन किए हैं. यह जिम्मेदारी ग्राम विकास विभाग को दी गई है.
1:30am: पुलिस के साथ आजतक टीम दूसरे गांव पहुंचती है. यहां भी गांववाले बाहर मच्छरदानी लगाए सो रहे हैं. एक शख्स अपने बगल में खंजर रखकर सो रहा है. आजतक के सवाल पर कहा कि यह भेड़िये के लिए रखा है, आएगा तो काट देंगे.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी टू बहराइच... बाघ और भेड़िया से दर्जनों गांवों में दहशत, आदमखोरों के आतंक की पूरी कहानी
इसके अलावा पूरे गांव में कहीं लाइट नहीं जल रही है. पड़ताल करने पर पता चलता है कि बिजली कटौती हो रही है, जबकि सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि भेड़िये ग्रसित गांवों में रात में पावर कट नहीं होगा. घर में बल्ब लगे हैं, लेकिन जल नहीं रहे हैं. गर्मी के कारण मजबूरी में गांव वाले बाहर चारपाई डाले सो रहे हैं.
1:45am: गांव में थाने के पास लगी स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं. आसपास इलाके में सुनसान अंधेरा है.
2am: सीएचसी महासी के बाहर से जागते रहो वाहन गुजर रहे हैं, अंदर एक एंबुलेंस भी मौजूद है, क्योंकि भेड़िये के सभी हमले इसी वक्त हो रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के अलावा बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह भी देर रात गश्त कर रहे हैं.
यहां देखें Video
भाजपा विधायक से बातचीत
भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह (BJP MLA Sureshwar Singh) बताते हैं कि यहां भेड़िया मिलने की खबर आई थी. जब हम लोग पहुंचे तो देखा कि पंजों के निशान किसी और जानवर के थे. इसलिए अब किसी दूसरे गांव जा रहे हैं. मैं रोज रात 12 से 4 के बीच कांबिंग करता हूं. भेड़िये को रात में पकड़ना संभव नहीं है, लेकिन गांव वालों को Aware किया जा सके, इसलिए गांव गांव जाते हैं.
गांव में लाइट न होना और दरवाजे न होने के सवाल पर विधायक ने कहा कि प्रक्रिया जारी है और जल्द ही गांव में यह सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी. सीएम योगी ने भेड़िये को शूट एट साइट के ऑर्डर दे दिए हैं, जल्दी ही आतंक खत्म होगा. जिले के सिकंदरपुर मक्का पुरवा गांव में दो परिवारों के पलायन पर बोले कि ऐसा नहीं है, उस गांव के लोग पंजाब आते जाते रहते हैं.
समर्थ श्रीवास्तव