देवरिया: उधर दुबई कमाने गया पति, इधर मुंहबोले भांजे से इश्क लड़ा बैठी पत्नी, मासूम बेटी को छोड़ घर से भागी

देवरिया जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने पति की गैर-मौजूदगी में मुंहबोले भांजे के प्यार में पड़कर घर से फरार हो गई. महिला अपने साथ गहने और नकदी भी ले गई है और उसने अपनी मासूम बेटी तक का ख्याल नहीं किया.

Advertisement
देवरिया में बेटी को छोड़ प्रेमी संग भाग गई महिला (Representational Photo) देवरिया में बेटी को छोड़ प्रेमी संग भाग गई महिला (Representational Photo)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की एक महिला अपने तीन साल की बच्ची को छोड़कर मुंहबोले भांजे (प्रेमी) के साथ भाग निकली. पति दुबई में रहकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. घर वालों ने दोनों को पहले आपत्तिजनक हालत में पकड़कर समझाने की कोशिश की थी और पति ने भी फोन पर मिन्नतें की थीं. लेकिन दोनों पर इश्क का जूनून सवार था, ऐसे में आखिरकार वो घर से भाग गए.

Advertisement

जानकारी मिलने पर पति दुबई से घर लौटा और बनकटा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी युवक पति के चचेरे भाई का साला है और वह भी शादीशुदा है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 दिसंबर की रात हुई थी. सूचना पाकर 29 दिसंबर को महिला का पति सऊदी से गांव लौटा था. 

10 लाख के जेवर और कैश लेकर हुई फरार

पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से भागते समय अपने साथ करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी भी लेकर गई है. 38 वर्षीय युवक की शादी 5 साल पहले हुई थी. वह कमाने के लिए बाहर गया था, ताकि पत्नी और बच्ची का भविष्य संवार सके. लेकिन पत्नी अपने से दो साल छोटे युवक के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने लोक-लाज और समाज की परवाह छोड़ दी.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें कीं पोस्ट

चर्चा है कि भागने के बाद दोनों ने शादी कर ली है और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं. आरोपी युवक बचपन से यहीं रहता था और उसका भी एक बच्चा है. बनकटा थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय के अनुसार, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घर वालों के काफी समझाने के बाद भी महिला का प्यार परवान चढ़ता रहा और अंततः उसने अपने परिवार और बच्ची का साथ छोड़ दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement