उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारने का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर तब गोली चला दी जब वह अपने पति के लिए दवा लेकर वापस घर लौट रही थी. घायल हालत में महिला ने बताया कि 3 जून को एक मामले को लेकर कोर्ट में उसकी गवाही है. हमलावर गवाही देने से मना कर रहे थे, लेकिन, जब उसने इनकार कर दिया तो गोली मार दी और भाग निकले. आनन फानन में महिला को रुद्रपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया और फिर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. यहां महिला का इलाज चल रहा है. यह घटना थाना एकौना के रामपुरवा और सुल्तानी के बीच रविवार को दोपहर में हुई है. सूचना पर एडिशनल एसपी, एसओजी टीम ने जांच पड़ताल की.
गौरतलब है कि एक साल पहले थाना एकौना क्षेत्र में महिला की बेटी से यौन शोषण की वारदात हुई थी. इसमें महिला और उसका पति गवाह थे. तब आरोपी जेल गया था. लेकिन, तीन महीने बाद जमानत पर छूट गया. फिर महिला की बेटी से आरोपी का समझौता हो गया और दोनों साथ-साथ रहने लगे.आरोपी रमेश यादव गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और आर्म्ड फोर्स में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था.
इसमें दिलचस्प घटनाक्रम यह है कि बेटी आरोपी के साथ पत्नी की तरह खुशी-खुशी रहने लगी थी. लेकिन, मां इस मामले में पीछे नहीं हटी और आरोपी को कोर्ट में सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती रही. अब 3 जून को कोर्ट में गवाही थी और ठीक दो दिन पूर्व महिला यानी गवाह के साथ गोलीकांड हो गया. गोली महिला के सीने में लगी है और उसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है. इस मामले में महिला के पति ने अपनी बेटी,आरोपी रमेश यादव समेत चार के खिलाफ थाना में तहरीर दी है.
एडिशनल एसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज जनपद देवरिया के थाना एकौना में सूचना मिली कि दुर्गावती नाम की एक महिला घायल अवस्था में मिली है. इस सूचना पर तत्काल एकौना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया. सबसे बड़ा सवाल यहां यह उठता है कि जब बेटी आरोपी के साथ रह रही है तब महिला कोर्ट में गवाही क्यो देना चाहती है? जबकि लड़की बालिग भी है. अब इन सभी बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच करेगी.
राम प्रताप सिंह