UP Weather: यूपी में अभी जारी रहेगा कोहरे का सितम, इन 25 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का पूरा हाल

यूपी मौसम विभाग के प्रभारी मोहम्मद दानिश बताते हैं कि 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सदर्न भाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं हालांकि पूर्वांचल और पश्चिमांचल में बारिश नहीं होगी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के नाते बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

Advertisement
Fog alert for UP Fog alert for UP

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते अब ठंड में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 29 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान विजिबिल्टी कम हो जाएगी और कोहरे में कुछ दिखाई नहीं पड़ेगा तो ऐसे में जो जनमानस वाहनों का प्रयोग करें तो बहुत ही सतर्कता और सावधानी से उसे चलाएं ताकि दुर्घटना से बच सकें. 

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

यूपी के 25 जिलों में कोहरे पर अलर्ट

यूपी मौसम विभाग के प्रभारी मोहम्मद दानिश बताते हैं कि 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सदर्न भाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं हालांकि पूर्वांचल और पश्चिमांचल में बारिश नहीं होगी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के नाते बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि यूपी के कुल 25 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया. जिसमें खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, बहराइच, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, संतकबीर नगर, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा और जालौन जिला शामिल हैं.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बना हमीरपुर

मोहम्मद दानिश ने जानकारी साझा करते हुए यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला हमीरपुर रिकॉर्ड किया गया है, जिसका तापमान 5.2° दर्ज किया गया. वहीं बहराइच को सबसे अधिक तपामाम वाला जिला माना गया, जिसका तापमान 26.4 आंका गया. आने वाले दिनों में हवाओं की न्यूनतम गति 2 km/hr और अधिकतम गति 11 km/hr रहेगी. वहीं ह्यूमिडिटी की बात करें तो ह्यूमिड्टी 52% से लेकर 71% रहेगी. हालांकि एयर क्वालिटी का स्टेटस खतरनाक रहेगा. ऐसे में मास्क पहन कर और चश्मा लगाकर बाहर निकलें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement