सास की चिता पर जा बैठी घर की बड़ी बहू, पुलिस के पहुंचने पर हो पाया अंतिम संस्कार

UP News: मृतक महिला के छोटे बेटे ज्ञानेंद्र ने अपनी मां के शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की. जब शव को श्मसान में अग्नि देने के लिए चिता पर रखा गया, उसी दौरान मृतका के बड़े बेटे राघवेंद्र की पत्नी अचानक चिता पर आकर बैठ गई और  हंगामा काटने लगी. 

Advertisement
सास की चिता पर बैठी बहू. सास की चिता पर बैठी बहू.

अरविंद मोहन मिश्रा

  • सीतापुर,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक बीघा जमीन के लिए बहू ने सास की चिता पर बैठकर जमकर हंगामा किया. हालात ऐसे बने कि बुजुर्ग महिला की मौत के बाद करीब 3 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर बहू को चिता से नीचे उतारा. तब जाकर पुलिस की मौजूदगी में छोटे बेटे ने अपनी मां का अंतिम संस्कार किया.

Advertisement

कमलापुर थाना इलाके के लोधौरा गांव के रहने वाले दिवंगत गजराज सिंह की पत्नी मायावती की रविवार रात अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

मृतक महिला के छोटे बेटे ज्ञानेंद्र ने अपनी मां के शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की. जब शव को श्मसान में अग्नि देने के लिए चिता पर रखा गया, उसी दौरान मृतका के बड़े बेटे राघवेंद्र की पत्नी अचानक चिता पर आकर बैठ गई और  हंगामा काटने लगी. 

सास के अंतिम संस्कार के दौरान बहू के हंगामे को देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए. इस मामले की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई.

सूचना पर मय फोर्स पहुंचे कमलापुर थाना प्रभारी कृष्ण बलि सिंह ने महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा. तब जाकर पुलिस की मौजूदगी में छोटे बेटे के हाथों मृतक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार सम्पन्न हो सका. मालूम हो कि बुजुर्ग महिला की पहले हुए संपत्ति बंटवारे में एक बेटे को हिस्सा नहीं मिला था, इसी से उसकी पत्नी आहत थी. 

Advertisement

कमलापुर थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि श्मसान में हंगामा करने वाली बहू के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement