रामलीला का मंच और 'आंख से छलका आंसू...' गाने पर डांसर के ठुमके, VIDEO वायरल

औरैया जिले के अरवा कटरा में हर साल की तरह इस साल भी रामलीला का मंचन हो रहा है. यहां रामलीला के मंचन के बाद डांस कराया जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में रामलीला कमेटी के संचालक के खिलाफ अनुमति की शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
मंच पर डांस करतीं डांसर्स. मंच पर डांस करतीं डांसर्स.

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया ,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

यूपी के औरैया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो डांसर 'आंख से छलका आंसू...' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इसमें हैरानी वाली बात ये है कि ये डांस रामलीला के मंच पर हो रहा था. वीडियो वायरल होने पर हंगामा मचा हुआ है.

दरअसल, जिले के अरवा कटरा में हर साल की तरह इस साल भी रामलीला का मंचन हो रहा है. यहां रामलीला के मंचन के बाद डांस कराया जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

कमेटी के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रामलीला कमेटी के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बिधूना क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरवा बाजार में रामलीला में फूहड़ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

अनुमति की शर्तों का उल्लंघन- पुलिस

इसका संज्ञान लेते हुए जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि रामलीला कमेटी द्वारा अरवा बाजार में हर साल रामलीला का आयोजन कैलाश चंद्र तिवारी की देख-रेख में होता है. रामलीला के बाद डांस का कार्यक्रम होता है.

प्रशासन ने इस तरह के डांस की परमिशन नहीं दी है. इस संबंध में रामलीला कमेटी के संचालक के खिलाफ अनुमति की शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की करवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement