कानपुर BJP जिला अध्यक्ष की बर्थडे पार्टी में पहुंचे कई दागी चेहरे, 25 मुकदमे वाले ने काटा केक

कानपुर के जिला अध्यक्ष का जन्मदिन था, जिसके चलते एक दिन पहले रात को 12:00 बजे उनके घर के बाहर बड़ी मात्रा में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग केक काटने पहुंचे थे. लेकिन जब सोशल मीडिया पर लोगों ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें डालना शुरू किया तो देखा गया कि जिला अध्यक्ष के साथ शहर के कई दागी चेहरे पार्टी में थे.

Advertisement
कानपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष की पार्टी कानपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष की पार्टी

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

यूपी के कानपुर से ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, यहां बीजेपी जिला अध्यक्ष के जन्मदिन की पार्टी में करीब आधा दर्जन दागी चेहरे शामिल थे. उनपर गंभीर धाराओं में शहर के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं. जब दागियों की तस्वीरें बीजेपी नेता संग वायरल हुईं तो बवाल मच गया. 

बता दें कि कानपुर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे का बीती रात जन्मदिन था, जिसके चलते एक दिन पहले रात को 12:00 बजे उनके घर के बाहर बड़ी मात्रा में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग केक काटने पहुंचे थे. लेकिन जब सोशल मीडिया पर लोगों ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें डालना शुरू किया तो देखा गया कि जिला अध्यक्ष के साथ शहर के कई बड़े दागी चेहरे भी पार्टी में थे. जिनपर अलग-अलग थानों में गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. 

Advertisement

करीब 25 मुकदमे वाले अखिलेश ठाकुर ने बीजेपी जिला अध्यक्ष का केक कटवाया. पार्टी में मौजूद अन्य पांच दागी चेहरों सूरज ठाकुर, ऋषि पटेल, सिद्दन पाण्डेय, ज़ालिम सिंह, गौरव पाण्डेय के ऊपर भी कानपुर के अलग अलग थानो में कई केस दर्ज हैं. जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, एनडीपीएस जैसी गंभीर धाराओं के केस शामिल हैं. 

जब ये मुद्दा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने 'आज तक' से बात करते हुए अपनी सफाई पेश की. दीपू पांडे का कहना है कि उनके जन्मदिन पर सैकड़ों की भीड़ उनके घर के बाहर लगी थी, जो कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता थे. इसी भीड़ में कुछ दागी चेहरे शामिल हो गए होंगे, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं था. हो सकता है ये दागी चेहरे कार्यकर्ताओं के साथ आए हों, इसकी मुझे जानकारी नहीं थी. 

Advertisement

दीपू पांडे का यह भी कहना है कि कई बार भीड़ में ऐसे लोग शामिल हो जाते हैं, जिन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है. किसी भी तरीके से हमारी पार्टी अपराधियों के साथ नहीं खड़ी है. पार्टी की सोच अपराध मुक्त प्रदेश की है, जिसे वह पूरी तरीके से सपोर्ट करते हैं. हालांकि, मामला तूल पकड़ रहा है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement