'प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाना व्यक्तिगत फैसला, पार्टी का लेना-देना नहीं...', यूपी जोड़ो यात्रा के समापन पर बोले अविनाश पांडे

उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रभारी प्रियंका गांधी की यूपी में भूमिका को लेकर अविनाश पांडे ने कहा कि प्रियंका गांधी ने यूपी में जिस तरीके से संगठन को समय दिया. इसे कोई भी भुला नहीं सकता. उन्होंने यूपी में कांग्रेस संगठन की जो नींव रखी है, उस उसे आगे बढ़ने का काम करेंगे.

Advertisement
अविनाश पांडे (फाइल फोटो) अविनाश पांडे (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

कांग्रेस की सहारनपुर से शुरू हुई यूपी जोड़ो यात्रा का आज लखनऊ में समापन हो गया. उत्तर प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने यूपी जोड़ो यात्रा के समापन पर कहा कि कांग्रेस प्रभु श्री राम में अपनी आस्था प्रकट करती है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसे जाना है किसे नहीं... ये व्यक्तिगत निर्णय होगा. इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा निकाली गई थी. इसका लखनऊ में आज समापन हो गया. 20 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू हुई इस यात्रा को उत्तर प्रदेश की 15 लोकसभा सीटों और 11 जिलों से निकाल गया. 

यूपी का प्रभारी बनने के बाद पहली बार लखनऊ आए कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने हजरतगंज हनुमान मंदिर में दर्शन किए. यात्रा समापन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि देश के हर आदमी की रग -रग में श्री राम बसे हैं. यह आस्था का विषय है, लेकिन इसका राजनीतिकरण हो रहा है, जो मान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट रूप से प्रभु श्री राम में अपनी आस्था प्रकट करती है. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसे जाना है किसे नहीं, यह व्यक्तिगत निर्णय है, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं होगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रभारी प्रियंका गांधी की यूपी में भूमिका को लेकर अविनाश पांडे ने कहा कि प्रियंका गांधी ने यूपी में जिस तरीके से संगठन को समय दिया. इसे कोई भी भुला नहीं सकता. उन्होंने यूपी में कांग्रेस संगठन की जो नींव रखी है, उस उसे आगे बढ़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी के किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जो प्रियंका गांधी की परिकल्पना है और समाज में भाईचारे को मजबूत करने को लेकर उन्होंने जो कदम उठाए हैं, हमारी कोशिश रहेगी कि उनके जितने भी कार्य हैं. उनको और तेजी से हम आगे बढ़ाएं. 

अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जो पैगाम था, उसे जन-जन तक पहुंचाना था. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था. 

बता दें कि यूपी कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. अविनाश पांडे के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कुछ नेता अयोध्या जाएंगे. कांग्रेस नेता सरयू नदी में स्नान के बाद रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement