'सपा और माफियाओं का पुराना नाता', कोडीन सिरप तस्करी मामले पर बरसे CM योगी, बोले- विधानसभा में चर्चा को तैयार

सीएम योगी ने कहा कि जहरीले कफ सिरप की तस्करी और शिकायतों पर NDPS एक्ट के तहत FSDA, यूपी पुलिस और STF ने बड़ी कार्रवाई कर कई गिरफ्तारियां की हैं. उन्होंने कहा कि जांच में पकड़े गए आरोपियों के संबंध समाजवादी पार्टी से पाए गए हैं, जिसकी अब SIT निगरानी कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सीएम ने सपा पर माफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि इस पूरे नेटवर्क की जांच एसआईटी और यूपी पुलिस कर रही है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र हो गया है. सीएम योगी ने 19 दिसंबर 2025 को लखनऊ में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले पर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा आवंटित इस औषधि के दुरुपयोग की शिकायत पर यूपी पुलिस और एफएसडीए ने बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी की है. 

Advertisement

जांच के दौरान आरोपियों के संबंध समाजवादी पार्टी से सामने आने के कारण सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की तैयारी की है. सरकार ने राज्य स्तर की एसआईटी गठित कर हर पहलू की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि इस अवैध तस्करी के पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जा सके.

'सपा और माफियाओं का पुराना नाता'

सीएम योगी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हर माफिया के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं. कोडीन तस्करी मामले में पकड़े गए अभियुक्तों के तार भी सपा से जुड़े मिले हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा का हाल 'धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करने' जैसा है. सीएम ने भरोसा दिलाया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

पारदर्शिता और सहयोग की अपील

सत्र की शुरुआत पर सीएम ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर चर्चा की बात कही. उन्होंने सर्वदलीय बैठक का हवाला देते हुए कहा कि सरकार सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. सीएम ने लोकतंत्र की शुचिता के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की और इस गंभीर मुद्दे को सदन पटल पर रखने की प्रतिबद्धता जताई.

Advertisement

सिरप तस्करी पर बोले सीएम योगी 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप मामले पर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा- "...अलग-अलग जगहों पर जहरीले कफ सिरप बेचे जाने की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई. उत्तर प्रदेश में सिरप की अवैध तस्करी की भी खबरें थीं, और इस मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) के तहत कार्रवाई की गई... यूपी सरकार, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA), यूपी पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कार्रवाई शुरू की है. इन सिरप की तस्करी पर बड़े पैमाने पर रोक लगाई गई है, और कई गिरफ्तारियां हुई हैं. जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों के संबंध समाजवादी पार्टी से हैं..."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement