अब UP के सभी जिलों में होगी सिविल डिफेंस की तैनाती, आपदा प्रबंधन से जुड़ेगा युवा

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में सिविल डिफेंस व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है. अभी यह व्यवस्था केवल 15 जिलों में थी. इस कदम से आपदा के समय राहत कार्यों में तेजी आएगी और युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
सिविल डिफेंस (फोटो- AI) सिविल डिफेंस (फोटो- AI)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

उत्तर प्रदेश में अब सिविल डिफेंस व्यवस्था सभी जिलों में लागू की जाएगी. फिलहाल यह व्यवस्था सिर्फ 15 जिलों में मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि शेष 60 जिलों में भी जल्द से जल्द सिविल डिफेंस व्यवस्था को शुरू किया जाए.

इस निर्णय का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों जैसे भूकंप, बाढ़, युद्ध या अन्य संकट की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही यह व्यवस्था प्रदेश में युवाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार का अवसर भी लेकर आएगी.

Advertisement

60 जिलों में शुरू होगी सिविल डिफेंस

सिविल डिफेंस के तहत युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और राहत कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की भूमिका संकट के समय काफी अहम मानी जाती है.

हाल ही में 7 मई को पूरे देश में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी. इसमें सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने सतर्कता, बचाव और प्राथमिक चिकित्सा जैसे कार्यों में अच्छा प्रदर्शन किया था.

नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित होगा

योगी सरकार की योजना है कि सभी जिलों में सिविल डिफेंस के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएं और जनजागरूकता अभियान चलाया जाए. इससे न केवल राज्य का सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा, बल्कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर स्थायी रोजगार भी मिल सकेगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement