लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीती रात छात्रों के दो गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और उन्होंने IT चौराहा जाम कर दिया. इतना ही नहीं छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव भी किया. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह हालात पर काबू पाया.
दरअसल, 30 घंटे बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक बार फिर छात्र गुट आमने-सामने आ गए. गुरुवार शाम को दोनों गुट के छात्रों में जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए. जिसके बाद नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर आईटी चौराहे पर जाम लगा दिया.
दरअसल, यूपी की राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ बैठे. देखते ही देखते मामूली विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. पहले एक गुट के द्वारा छात्र को घेरकर पीटा गया, फिर दूसरे पक्ष से बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंच गए. कहासुनी हुई, इसके बाद तगड़ी मारपीट शुरू हो गई. जिससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया.
एक छात्र ने बताया कि 9 अप्रैल को 100 से 150 छात्र भिड़े थे लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद फिर से एक हॉस्टल के छात्र पर हमला हुआ, जिससे आक्रोशित छात्रों ने कुलपति के आवास का घेराव किया.
फिलहाल, पुलिस हालात को नियंत्रण में ले रही है और जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद छात्रों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि यूनिवर्सिटी के छात्रावास के लड़के IT चौराहा पर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. नहीं, इसके बाद छात्र कुलपति के आवास के बाहर भी प्रदर्शन करने पहुंच गए.
हालात को बिगड़ता देख डीसीपी सेंट्रल और एडीसीपी सेंट्रल को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा. डीसीपी ने जानकारी दी कि 9 अप्रैल को हुई मारपीट के मामले में पहले ही हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस कार्रवाई कर रही है. 10 अप्रैल की घटना में घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा साथ ही पहले दर्ज एफआईआर के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
aajtak.in