उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने धर्म परिवर्तन गिरोह के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के लिए मौत की सजा की मांग की है. जमालुद्दीन को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि जमालुद्दीन पर कई समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाने और धर्म परिवर्तन के लिए 'रेट लिस्ट' बनाने का आरोप है. इस चौंकाने वाले खुलासे से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बबीता चौहान ने जमालुद्दीन के कृत्यों की निंदा करते हुए इसे "सुनियोजित साजिश" बताया और कहा कि "हमारी बेटियां जबरन धर्म परिवर्तन की जहरीली विचारधारा का परीक्षण करने की प्रयोगशाला नहीं हैं."
यह भी पढ़ें: अंगूठी और नग बेचने वाला यूपी का छांगुर बाबा 100 करोड़ का मालिक! लेन-देन का ब्यौरा मिला, अब ED करेगी जांच
आधिकारिक बयान के अनुसार, चौहान ने कहा कि जो लोग लड़कियों को धोखा देते हैं और उनका विश्वास लूटते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं और ऐसे अपराधियों को मौत की सजा से कम कुछ नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए पहले ही कड़े कानून बनाए हैं और अब समाज को अपनी चुप्पी तोड़कर खड़े होने की जरूरत है. बबीता चौहान ने झूठ, चालाकी और लालच के जरिए जबरन धर्म परिवर्तन को अक्षम्य अपराध बताते हुए मृत्युदंड की मांग दोहराई.
आपको बता दें कि अवैध धर्मांतरण केस में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उसके काले साम्राज्य पर बुलडोजर एक्शन भी हुआ है. बलरामपुर स्थित उसकी आलीशान कोठी को आज ढहा दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
इस बीच ATS की जांच में मोहम्मद अहमद खान नाम के शख्स का नाम सामने आया है, जो छांगुर बाबा गैंग का खास सदस्य बताया जा रहा है. ये शख्स संगठित अपराध और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त है. छांगुर बाबा का सारा फाइनेंशियल कारोबार भी खान ही संभालता है.
aajtak.in