Chandauli: मौनी अमावस्या को लेकर रेलवे हाई अलर्ट, प्रयागराज महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाया ये प्लान

Maha Kumbh Mela: मौनी अमावस्या के दिन होगा. मौनी अमावस्या के महा स्नान को लेकर एक तरफ जहां प्रयागराज में विशेष इंतजाम किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट मोड पर है. 

Advertisement
महाकुंभ के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी महाकुंभ के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी

उदय गुप्ता

  • चंदौली ,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन होगा. मौनी अमावस्या के महा स्नान को लेकर एक तरफ जहां प्रयागराज में विशेष इंतजाम किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट मोड पर है. 

महाकुंभ मे आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग रेल रूट्स पर एक तरफ जहां हजारों की संख्या में स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के आसपास के बड़े स्टेशनों पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी रेलवे ने प्रयागराज जाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 

Advertisement

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर क्राउड कंट्रोल करने के लिए फुट ओवर ब्रिज और यात्री हाल में बैरिकेटिंग की गई है. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां पर श्रद्धालुओं के विश्राम करने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है. यही नहीं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर महाकुंभ मेला के लिए विशेष सहायता बूथ भी स्थापित किया गया है जहां पर चौबीसों  घंटे रेलवे के कर्मचारी तैनात हैं और यात्रियों को उचित जानकारी दे रहे हैं.

गौरतलब है कि बिहार,झारखंड, ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट के रहने वाले श्रद्धालु पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर प्रयागराज की तरफ जा रहे हैं. जिसके चलते पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लिहाजा महाकुंभ के मद्देनजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के साथ-साथ आसपास के स्टेशनों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार मुस्तैद हैं और चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही साथ इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं.

Advertisement

RPF कमानडेंट, डीडीयू रेल मंडल जेथिन बी. राज ने कहा कि 29 तारीख को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ का महत्वपूर्ण स्नान है. इसको लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन और डीडीयू जंक्शन पर हमारी पहली प्राथमिकता यही है कि बिहार बंगाल उड़ीसा और झारखंड की तरफ से जितना भी लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं तो इनको जल्दी से जल्दी स्नान के लिए लेकर जाना है और जितना जल्दी हो सके इनको वापस भेजना है. इसलिए हम लोगों की कोशिश है कि हर 1 घंटे में कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को रवाना किया जाए और हर 1 घंटे पर प्रयागराज से वापसी के लिए भी ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की दो प्राथमिकताएं हैं. 

पहले क्राउड मैनेजमेंट है जिसके लिए जीआरपी के साथ एडिशनल फोर्स की व्यवस्था की गई है. क्राउड मैनेजमेंट और यात्रियों की सुविधा के लिए इधर होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है. इसके साथ ही TPF की 'मेरी सहेली टीम' महिलाओं के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. ओल्ड एज के श्रद्धालुओं के लिए स्काउट गाइड्स को लगाया गया है. 

दूसरी प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल की है क्योंकि जितनी ही भीड़ बढ़ेगी उतनी अधिक क्राइम की संभावना भी बढ़ेगी. इसलिए हम लोगों की चार टीम जिसमें इंटेलिजेंस एजेंसीज शामिल है उनको एक्टिवेट कर दिया गया है. साथ ही लोकल पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो और जीआरपी के साथ भी सर्विलांस को बढ़ाया गया है. हम लोग स्टेशन के साथ-साथ ट्रैक पर पेट्रोलिंग भी करवा रहे हैं. साथी साथ तमाम स्टेशनों पर रैंडम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हम लोगों की प्राथमिकता यही है कि जितने भी लोग कुंभ स्नान के लिए आ रहे हैं उनको जल्दी से जल्दी प्रयागराज ले जाना है और मैक्सिमम सुविधा देते हुए उनको सुरक्षित तरीके से वापस भेजना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement