कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, घंटों लेट चल रही राजधानी समेत ये ट्रेनें... यात्री परेशान

कोहरे की वजह से राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनें के लेट होने से फ्लेटफॉर्म पर इंतजार में बैठे यात्री परेशान हो रहे हैं.

Advertisement
उत्तर-भारत में पड़ रही है कड़ाके की ठंड.  (Photo: Uday Gupta/ITG) उत्तर-भारत में पड़ रही है कड़ाके की ठंड. (Photo: Uday Gupta/ITG)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

एक तरफ जहां पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त तरीके से दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश में भी तापमान काफी कम हो चुका है और पिछले कई दिनों से कोहरे ने अपना डेरा जमा रखा है. घने कोहरे का आलम यह है कि वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी सेमी हाई स्पीड और प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगाम लग गई है.

Advertisement

दिल्ली हावड़ा रेल रूट की दर्जनों ट्रेनें 12-12 घंटे की देरी से चल रही हैं और शीतलहर में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री अब त्राहिमाम करने लगे हैं. दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन है. यहां से होकर गुजरने वाली सियालदह राजधानी 12 घंटे और पटना राजधानी 13 घंटे की देरी से चल रही है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: वंदे भारत-राजधानी एक्सप्रेस की चाल हुई धीमी, दर्जनों ट्रेनें आज भी लेट, देखें लिस्ट

वहीं भुवनेश्वर राजधानी और हावड़ा राजधानी भी 8 से 12 घंटे की देरी से चल रही है. यही हाल मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल सहित दर्जनों मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्री फ्लेटफॉर्म पर बैठकर परेशान हो रहे हैं.

Advertisement

यात्री भी हो रहे हैं परेशान

स्टेशन पर मौजूद संजीव सिंह ने बताया कि मुझे प्रयागराज जाना है. ठंड और कोहरा बहुत ज्यादा है. सभी ट्रेनें रोज 5 से 6 घंटे रीशेड्यूल हो रही हैं. वहीं दीपिका नामक महिला यात्री ने बताया कि हम लोगों को गया जाना है. हम लोग 6:30 बजे यहां ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे. लेकिन ट्रेन लगातार लेट हो रही है. गया से भी हम लोगों को हावड़ा जाना है और वहां से 3:00 बजे की ट्रेन है. ट्रेन काफी लेट चल रही है और हम अपनी गया से हावड़ा की ट्रेन पकड़ पाएंगे या नहीं इसकी भी शंका बनी हुई है.

ठंड भी काफी है और ऐसे में इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा है. इसी तरह एक और रेल यात्री श्याम जी ने बताया कि हमको बक्सर जाना है. हमारी ट्रेन 7 घंटे लेट हो गई है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आज भी भयंकर कोहरा! 129 उड़ानें रद्द, AQI में कोई सुधार नहीं... IMD ने दी ये चेतावनी

कई-कई घंटे लेट चल रही हैं ये ट्रेनें 


>12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट
> 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी 12 घंटे लेट
>22812 नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे
> 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे लेट
> 12260 बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 8 घंटे लेट
> 12382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
> 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
> 22362 राजेंद्र नगर नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
> 12818 आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस 8 घंटे लेट
> 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
> आनंद विहार पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
> 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे लेट
> 14620 फिरोजपुर अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
> एक 3005 हावड़ा अमृतसर मेल 3 घंटे लेट
> 12321 हावड़ा मुंबई मेल 1 घंटे लेट
> 15636 ओखा द्वारका एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
> 12333 विभूति एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
> 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 2 घंटे लेट

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement